36 घंटे बाद कांटे की मदद से आपदा प्रबंधन की टीम ने डैम से निकाला अधेड़ का शव
लगातार दिनभर गोताखोरी और महाजाल के बाद भी नहीं पकड़ में आया था शव, जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर
Published: April 14, 2022 08:43:07 pm
अनूपपुर। वेंकटनगर थाना क्षेत्र के कदमसरा पंचायत के ग्राम डोंगराटोला स्थित डैम में १३ अप्रैल की सुबह१ बजे के दौरान नशे की हालत में घुसकर लापता हुए ३८ वर्षीय अधेड संतलाल चौधरी का शव आखिरकार आपदा प्रबंधन की टीम ने ३६ घंटे बाद १४ अप्रैल की दोपहर १२.५५ बजे निकालने में सफलता हासिल की है। रेस्क्यू टीम ने गोताखोरी और महाजाल नहीं बल्कि कांटे के सहयोग से सुबह से लेकर दोपहर तक डैम में जगह जगह डालकर निकाला है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है। वेंकटनगर चौकी प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि १२ अप्रैल को संतलाल चौधरी अपने चचेरे भाई लुटन चौधरी के साथ डोंगराटोला कदमसरा गांव स्थित सीता सिंह गोंड के यहां अठमाई पूजा में बैंड बाजा बजाने लपटा गांव से आया था। यहां पूजा पाठ के बाद बकरा और शराब का सेवन किया, जिसके बाद अधिक नशा होने पर वह रात १ बजे भागता हुआ डैम की ओर चला गया, जहां पीछे दौड़ लगा रहे चचेरा भाई सहित एक अन्य ग्रामीण उसे वापस लौटने की अपील करते रहे। लेकिन वह डैम में घुसने के बाद चलते हैं कहकर गहरे पानी की ओर बढ़ गया और डूब गया। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि शराब पीने के बाद उसकी मनोदशा बदल जाती थी, अधिक नशा वह पचा नहीं पाता था। विदित हो कि घटना के बाद १३ अप्रैल को दिनभर जिला होमगार्ड का रेस्क्यू टीम और गोताखोर लाश को ढूढ़ते रहे, वहीं शाम को महाजाल से शव को छांनने का प्रयास किया। आशंका व्यक्त की गई कि शव किसी पत्थर या उबड़-खाबड़ गड्ढे युक्त किसी जंगल की झाड़ में उलझ गया होगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
-------------------------------------------------

36 घंटे बाद कांटे की मदद से आपदा प्रबंधन की टीम ने डैम से निकाला अधेड़ का शव
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
