1 लाख बकाया लोन की राशि काटने के बाद फिर से बैंक ने काट ली 1.75 लाख रूपए, जानकारी मांगने पर कर रहा गुमराह
साप्ताहिक जनसुनवाई: स्कूल प्राचार्य चिकित्सीय अवकाश के बाद भी 10 माह का नहीं कर रहे वेतन भुगतान
अनूपपुर
Published: January 27, 2022 09:16:52 pm
अनूपपुर। साहब! मैं बुद्धू गोंड बदरा नारायण इंकलाइन ७/८ में कार्यरत हूं और मेरा एसबीआई शाखा जमुना कॉलरी के खाते से मासिक भुगतान हो रहा है। वर्ष २०१८ में मेरे मित्र शुक्ला केवट के लोन में मैं गारंटर बना था। जिसमें कुछ दिनों के बाद मेरे दोस्त शुक्ल केवट की अचानक मौत हो गई। तब उनका बकाया लोन का १ लाख रूपए मेरे पेमेंट से बैंक द्वारा कटौती कर ली गई। इसके बाद १ लाख ७५ हजार रूपए मेरे पेमेंट से अतिरिक्त काट लिया गया है। अब करीब दो वर्ष से मुझे गुमराह किया जा रहा है तथा कोई पैसा देने का निराकरण नहीं कर रहे हैं। इस मामले में पूर्व में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है। मेरे परिवार व बच्चों का भरण पोषण में परेशानी हो रही है, बच्चों को देखते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुझे न्याय दिलाया जाए। वहीं संजय कुमार गुप्ता उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहेराबांध कोतमा ने डिप्टी कलेक्टर को आवेदन देते हुए पिछले १० माह के वेतन के भुगतान कराने की अपील की है। संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रार्थी १९ सितम्बर २०१९ से ३० जून २०२० तक कुल १० माह तक का चिकित्सा अवकाश एवं लॉकडॉउन अवधी जिसमें बीमार होने के कारण चिकित्सा अवकाश पर रहा। लेकिन चिकिसा अवकाश प्राचार्य शासकीय स्कूल भाद द्वारा आज दिनांक तक स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण वेतन भुगतान नहीं हुआ है। जबकि एसी द्वारा १० अगस्त २०२०, ५ अक्टूबर २०२० और ७ जनवरी २२ को आदेशित करते हुए अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश भी जारी किए थे। इसके अलावा अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याएं रखी। जानकारी के अनुसार मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में २१ आवेदकों ने अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को रूबरू कराया, जिसमें ३ आवेदकों की समस्याओं को तत्काल विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए उसके निराकरण के निर्देश दिए गए, जबकि १८ आवेदनों को सीएम हेल्पलाइन शिकायत पोर्टल पर दर्ज कराया गया है। मंगलवार केा आयोजित जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर विजय डहेरिया ने आवेदकों की समस्याओं को सुना।
--------------------------------------------------------------

1 लाख बकाया लोन की राशि काटने के बाद फिर से बैंक ने काट ली 1.75 लाख रूपए, जानकारी मांगने पर कर रहा गुमराह
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
