इस गांव में दो माह बाद फिर से घरों में पहुंचा पानी, 1600 की आबादी ने ली राहत की सांस
अधिकारियों ने गांव पहुंचकर कराया प्रारंभ, पत्रिका ने प्रशासन का कराया था ध्यान आषर्कण
अनूपपुर
Published: May 11, 2022 12:29:06 pm
अनूपपुर। कोतमा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बसखला में पिछले 2 माह से बंद जलापूर्ति ९ मई को एक बार फिर से चालू हुआ। जिससे पंचायत के वार्ड क्रमांक १४ में रहने वाले १६०० आबादी को पानी मिलना आरंभ हुआ। ग्रामीणों ने पाइप लाइन के माध्यम से घरों तक पहुंचे पानी को देखकर खुशियां मनाई, और कहा गर्मी की इस तपिश में लोगों को दूर जाकर पानी नहीं भरकर लाना होगा। ग्रामीणों ने बताया कि मात्र बिजली के ट्रांसफार्मर की खराबी से गांव की इतनी बड़ी आबादी पानी के लिए तरस रहे थे। पेयजल की समस्या पर पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नल जल योजना में आई खराबी को दूर करते हुए पेयजल सप्लाई प्रारंभ कराया है। बताया जाता है कि बसखला में 14 वार्ड में निवासरत 1600 की आबादी पेयजल के लिए परेशान थे। जिसे संज्ञान में लेते हुए 9 मई को पीएचई विभाग एसडीओ कोतमा एसपी द्विवेदी ग्राम पंचायत पहुंचे। जहां विद्युत विभाग के सहयोग से बिगड़े ट्रांसफार्मर को बदलवा कर नया ट्रांसफार्मर लगवाया। जिसके बाद पेयजल व्यवस्था बहाल कर दी गई।
बॉक्स: मोटर पंप हटाने दी गई समझाइश
जलापूर्ति बहाल करने के बाद एसडीओ ने गांव का भ्रमण किया। इस दौरान पानी बर्बाद न हो और जरूरत के अनुसार पानी का उपयोग किया जा सके ग्रामीणों को मोटर पंप नहीं लगाने की समझाई दी। एसडीओ ने बताया कि मोटर पंप लगाकर पानी की निकासी ना करें इससे अधिक पानी का खींचाव व बहाव होता है। सबको पेयजल उपलब्ध हो किसके लिए मोटर पंप हटाने के निर्देश और समझाइश दी गई।
वर्सन:
ट्रांसफार्मर में खराबी थी, जिसे बदलवाकर जलापूर्ति बहाल कर दिया गया है। साथ में ग्रामीणों को समझाइश भी दी गई है कि वे मोटर पंप का इस्तेमाल न करें, इससे पानी की बर्बाद होती है।
एसपी द्विवेदी, एसडीओ पीएचई विभाग कोतमा।
----------------------------------------------------

इस गांव में दो माह बाद फिर से घरों में पहुंचा पानी, 1600 की आबादी ने ली राहत की सांस
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
