फिर गर्माया नगर परिषद फर्जी भर्ती का मामला, निरस्त की मांग में महिलाओं ने खाद्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
7 दिनों के भीतर मामले पर कार्रवाई नहीं, तो महिलाओं के द्वारा क्रमिक अनशन की अनुमति भी मांगी
अनूपपुर
Published: March 21, 2022 08:57:23 pm
अनूपपुर। नगर परिषद बनगवां अंतर्गत फर्जी रूप से संविलियन पदों पर की गई बाहरी व्यक्तियों की भर्ती एवं इसमें दोषी पाए गए अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय महिलाओं के द्वारा रविवार को शासकीय महाविद्यालय राजनगर के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं विधायक कोतमा सुनील सर्राफ को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की गई। सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित करते हुए मांग की गई है कि नगर परिषद में नियम विरुद्ध तरीके से की गई संविलियन भर्ती में शासकीय राशि की वसूली संबंधित अधिकारियों से की जाए। नगर परिषद बनगवां में हुए संविलियन भर्ती को निरस्त किया जाए। साथ ही भर्ती प्रक्रिया में दोषी पाए गए अधिकारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए। इसके अलावा नगर परिषद बनगवां में नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए स्थानीय युवाओं को अवसर प्रदान किया जाए। वहीं महिलाओं ने खाद्य मंत्री को 7 दिनों के भीतर इस मामले पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो महिलाओं के द्वारा क्रमिक अनशन की अनुमति भी मांगी गई है। विदित हो कि नवगठित रूप में जिले की तीन ग्राम पंचायत बनगवां, डोला और डूमरकछार को शासन द्वारा नगर पंचायत घोषित किया गया है, जहां पंचायतों की समयावधि समाप्ति के दौरान आनन फानन में नगरीय प्रशासकों ने बाहरी और परिचित व्यक्तियों को नियम व शर्तो के विपरीत भर्ती कर संविलियन के रूप में बहाल कर दिया है, जिसमें लगातार विरोध और प्रदर्शन के उपरांत संचालनालय ने कुछ दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। लेकिन शेष मामला अटका रह गया।
-------------------------------------------

फिर गर्माया नगर परिषद फर्जी भर्ती का मामला, निरस्त की मांग में महिलाओं ने खाद्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
