अज्जाक्स ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, याद दिलाए सरकार के वादे
लगाया आउससोर्सिंग कर्मचारियों के साथ शोषण का आरोप
अनूपपुर
Published: March 07, 2022 11:07:57 pm
अनूपपुर। मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अज्जाक्स) ने रविवार ६ मार्च को इंदिरा तिराहा पर धरना प्रदर्शन करते हुए से पैदल मार्च निकाल कर तहसीलदार भागीरथी लहरे को ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन कलेक्टर परिसर में मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया है। मांगों में नवीन पदोन्नति नियम को लागू, नियमित नियुक्ति के अलावा संविदा एवं दूसरे तरह के सभी पदों पर आरक्षण लागू रहे एवं बैकलॉग के सभी पद भरे जाने सहित अन्य शामिल हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने कहा कि 12 जून 2016 को मुख्यमंत्री ने आउटसोर्सिंग पदों पर आरक्षण देने की घोषणा की थी। लेकिन लगभग 6 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार कोई आरक्षण लागू नहीं हुआ। मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया था कि 15 दिन के अंदर आदेश जारी किया जाएगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कुछ वरिष्ठ अधिकारी इस आरक्षण को लागू करने के हित में नहीं है। उनके द्वारा इस आरक्षण को लागू ना करने के लिए बाधा डाली जा रही हैं। अज्जाक्स संघ ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के साथ शोषण होता हैं। ठेकेदार द्वारा 100 लोगों के काम को 40 लोगों द्वारा कराया जाता है एवं कलेक्टर के मानदेय से भुगतान न कर सिर्फ 40 प्रतिशत भुगतान दिया जाता हैं। अज्जाक्स संघ की दूसरी मांग है कि मप्र में अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग के लगभग 103458 पद खाली हैं। 12 जून 2016 को मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में घोषणा की गई थी कि बैकलॉग के पद युद्ध स्तर पर भरे जाएंगे, लेकिन अभी तक बैकलॉग के पद नहीं भरे गए हैं। बैकलॉग के पद 1 महीने के अंदर नोटिस निकाल कर 1 सप्ताह के अंदर इस प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। इसके अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति समय पर देने के साथ ही पुराने पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग की है।
-----------------------------------------------------

अज्जाक्स ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, याद दिलाए सरकार के वादे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
