scriptकॉलरी कर्मचारी से लूट के मामले में फरार सभी चार आरोपी गिरफ्तार | All four accused absconding in the case of robbery from a colliery emp | Patrika News

कॉलरी कर्मचारी से लूट के मामले में फरार सभी चार आरोपी गिरफ्तार

locationअनूपपुरPublished: Jul 10, 2020 11:01:31 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

दो बाइक, मोबाइल व नगदी जब्त, दो पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार

All four accused absconding in the case of robbery from a colliery emp

कॉलरी कर्मचारी से लूट के मामले में फरार सभी चार आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। जैतहरी के पचौहा गांव निवासी राजनगर कॉलरी कर्मचारी संजय कुमार राठौर के साथ 31 मई को नकाशपोश छह बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट के मामले में पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व पुलिस ने इस प्रकरण में गिरोह के एक नाबालिग किशोर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि प्रकरण में शामिल चार अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में 23 वर्षीय मनोज सिंह गोंड पिता परमेश्वर सिंह गोंड निवासी करहनी थाना मरवाही छत्तीसगढ़, 22 वर्षीय बाबूलाल पनिका पिता भूपराम पनिका, 24 वर्षीय पुष्पेन्द्र गौतम पिता साधाराम गौतम एवं 23 वर्षीय प्रेम सिंह पिता समजू सिंह तीनों निवासी शिकारपुर थाना भालूमाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। अतिक्ति पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों ने पूछताछ में कुल 6 लोगों के साथ मिलकर लूट करने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने चारो आरोपियों से घटना में उपयोग किए गए 2 बाइक, लूट किए गए 4 मोबाइल एवं 2000 रूपए जब्त किया है। इसके पूर्व पुलिस ने 7 जुलाई को अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।
विदित हो कि 31 मई को कॉलरी कर्मचारी संजय कुमार राठौर पिता भैया लाल राठौर पचैहा से राजनगर कॉलरी जा रहा था, तभी सोन नदी व बरबसपुर के बीच ढाल पर दो बाइको पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट करते हुए 25300 रूपए नगद, मोबाईल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, खदान का परिचय पत्र लूट कर भाग गए थे। जिसपर पीडि़त ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो