scriptशांतिपूर्ण चुनाव व्यवस्था में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंचे अमरकंटक, अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र पर की चर्चा | Amarkantak reached the administrative and police officers in the peace | Patrika News

शांतिपूर्ण चुनाव व्यवस्था में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंचे अमरकंटक, अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र पर की चर्चा

locationअनूपपुरPublished: Mar 29, 2019 08:33:09 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने आपसी तालमेल के लिए सूचनाओं को किया आदान प्रदान

Amarkantak reached the administrative and police officers in the peace

शांतिपूर्ण चुनाव व्यवस्था में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंचे अमरकंटक, अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र पर की चर्चा

अनूपपुर। मप्र. और छत्तीसगढ़ में सम्पन्न होने वाले लोक सभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर शुक्रवार को मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की अंतर्राज्यीय बैठक अमरकंटक में आयोजित हुई। जिसमें दोनों प्रदेशों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने सीमाओं की निगरानी सहित दोनों क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों, आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों, सर्च ऑपरेशन सहित अन्य बिन्दूओं पर चर्चा की। साथ ही कार्रवाई में समन्वय बनाए रखने कुछ जरूरी दस्तावेजी सूचनाओं का आदान प्रदान भी किया। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज एसपी सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा केसी अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज पीएस उईके, कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर कोरिया विकास भास्कर समेत दोनों राज्यों के शहडोल संसदीय क्षेत्र के सीमावर्ती जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए आपसी सामंजस्य के विषयों पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार शहडोल संसदीय क्षेत्र में चौथे एवं सरगुजा तथा कोरबा संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण में लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न होना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो