scriptअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अव्यवस्थित लेखा संधारण पर जताई नाराजगी | An additional superintendent of police expressed displeasure over diso | Patrika News

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अव्यवस्थित लेखा संधारण पर जताई नाराजगी

locationअनूपपुरPublished: Mar 19, 2019 09:46:21 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

यातायात पुलिस कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण, अधिकारियों के हस्ताक्षर के साथ राजस्व शुल्क दर्शाने दिए दिशा निर्देश

An additional superintendent of police expressed displeasure over diso

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अव्यवस्थित लेखा संधारण पर जताई नाराजगी

अनूपपुर। मंगलवार की दोपहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित यातायात पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें रजिस्टरों के संधारण पर नाराजगी जताते हुए बेहतर तरीके से राशियों व अधिकारियों के हस्ताक्षर के उपरांत बैंकों में जमा कराने दिशा-निदेश दिए। इस मौके पर कार्यालय बाबू से नियमित वाहनों के पेंडिंग संख्या, वसूली की गई चालानी समन शुल्क, बैंक में जमा से पूर्व रजिस्टरों में राशियों का पूर्ण विवरण तथा सम्बंधित वितरण के नीचे कार्यालय अधिकारी के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराने निर्देशित किया। हालंाकि जांच के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई। वहीं सोमवार को वाहन चैकिंग जांच होने के उपरांत वसूली गई राशि के सोमवार की शाम को बैंक में जमा नहीं होने पर फटकार लगाई। एएसपी ने कहा जिस दिन राशि हो उसी दिन प्रयास कर बैंक में राजस्व को जमा कराया जाए। उनका कहना था कि पूर्व में भी यातायात सम्बंधित रिपोर्टो की जांच की गई थी। रजिस्टरों में संधारण सहित अन्य बिन्दूओं पर जांच शेष था। जिसके आज जांच निरीक्षण किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो