scriptचाची ने एक साल की मासूम भतीजी को कुंए में फेंका, डूबने से मासूम की मौत | Aunt threw one year old innocent niece into well, innocent death due t | Patrika News

चाची ने एक साल की मासूम भतीजी को कुंए में फेंका, डूबने से मासूम की मौत

locationअनूपपुरPublished: Sep 16, 2019 03:52:11 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

दादा द्वारा बच्ची को सुलाकर जाने के उपरांत छोटी बहु ने कर डाली यह धिनौना कार्य

Aunt threw one year old innocent niece into well, innocent death due t

चाची ने एक साल की मासूम भतीजी को कुंए में फेंका, डूबने से मासूम की मौत

अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव में १० सितम्बर को एक कलयुगी चाची ने अपने ही1 साल की मासूम भतीजी को कुंए में फेंक कर उसकी जान लेने की सनसनी खेज मामला सामने आया है। भालूमाड़ा थाना प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि ग्राम देवगांव में शिव दत्त शुक्ला अपने परिवार के साथ रहते हैं जिसमें उनके छोटे भाई की पत्नी नीलू शुक्ला भी साथ रहती है। उनके पिता और उनकी मां संयुक्त परिवार में रहते हैं।10 सितम्बर की सुबह दादा सालभर की बच्ची शिवांगी को गोद में खिला रहे थे, नातिन सो गई तो घर के कमरे में लेटा दिया और मच्छरदानी लगाकर बाहर जानवरों को चारा भूसा देने चले गए। बच्ची की मां किचन में काम कर रही थी,बच्ची के पिता मंदिर गए हुए थे। दादी भी बाहर काम कर रही थी। उसकी चाची घर के कुंए के पास काम कर रही थी। लगभग आधे घंटे के बाद जब उसके पिताजी शिवदत्त शुक्ला मंदिर से वापस आए और उन्होंने बच्ची को प्रसाद खिलाने के लिए उसके पास गए तो देखा बिस्तर पर बच्ची नहीं थी। उन्होंने घरवालों से भी पूछा, लेकिन किसी को कोई खबर नहीं। बच्ची की तलाश हर तरफ होने लगी। तब उसके दादा ने घर से लगे हुए कुएं के पास देखा तो बच्ची का शव उतरा रहा था। उन्होंने तुरंत कुएं में छलांग लगा दी। लोगों ने उन्हें रस्सी के सहारे बाहर निकाला। परिवार वालों को लगा शायद बच्चे की सांस हो तत्काल कोतमा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। कोतमा में ही मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसकी डायरी 13 सितंबर को भालूमाड़ा थाना भेजी गई है। इस घटना में नीलू शुक्ला जो सगी चाची है उसके ऊपर शंका हुई। जिससे पूछताछ के लिए 15 सितंबर को थाने में बुलाया गया था, जहां पुलिस की पूछताछ में नीलू शुक्ला ने अपराध करना स्वीकार किया। उसने बताया कि जैसे ही उसके ससुर जानवरों को चारा भूसा कर रहे थे और उसके जेठ मंदिर चले गए थे, तभी उसने बच्ची को बिस्तर से उठाया और कुंए में फेंक दिया। बताया जाता है कि जिस समय लोग बच्ची को ढूढ रहे थे, महिला कुंए के पास खड़ी थी। परिजनों के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पति के साथ भी अच्छे रिश्ते नहीं हैं, शादी को लगभग 5 साल बीत गए हैं लेकिन दोनों के बीच अच्छे सम्बंध नहीं बने। महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो