बेरोजगार युवाओं के लिए जागे रोजगार के अवसर, 12 से 15 मार्च तक मेला का आयेाजन
अब विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन
अनूपपुर
Published: March 11, 2022 09:54:02 pm
अनूपपुर। जिले में २५ फरवरी को रोजगार दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में कम कंपनियों के लगाए गए कम स्टॉल और युवाओं को कम मिली रोजगार के बाद अब विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो १२ मार्च से १५ मार्च तक आयोजित होगा। मेले का आयोजन मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिपं अनूपपुर द्वारा किया जाएगा। जिसमें 12 मार्च को जनपद परिसर बदरा, 13 मार्च को आरसेटी भवन अनूपपुर, 14 मार्च को जनपद परिसर कोतमा, 15 मार्च को जनपद परिसर राजेन्द्रग्राम में किया जाएगा। जानकारी देते हुए आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया है कि रोजगार मेलों में १. एलआईएस लर्नेट, अनूपपुर-औद्योगिक सिलाई, गारमेंट क्वालिटी चेकर प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, बेल्डर, सीएनसी, फिटर, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, 2. एसआईएस अनूपपुर सिक्युरिटी गार्ड प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, 3. समृद्ध किसान वायोटेक बिलासपुर-मार्केटिंग, 4. प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, प्रशिक्षु मशीन आपरेटर 5. एलआईसी अनपपुर बीमा अभिकर्ता, 6. प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र अनूपपुर, मेकेनिस्ट, फिटर, सेल्समैन फोन पे, एयरटेल बैंक पेमेंट क्योस्क, आईसेक्ट सुविधा केन्द्र ,7.शांति जीडी लिमिटेड जबलपुर(डीडीयू-जीकेवाय) स्टोर मैनेजर, 8. कार्ड घुघरी मंडला (डीडीयू-जीकेवाय), जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, डोमे डाटा एंट्री ऑपरेटर, 9. कौशल शाला जबलपुर फेशन डिजाईनिंग, १0. अपोलो मेडस्किल्स भोपाल (डीडीयू-जीकेवाय) इमर्जेंसी मेडिकल टेकनीशियन, 11. आईसेक्ट शहडोल रिटेल ट्रैनी एसोसिएट, इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्प्यूटर हार्डवेयर के लिए बेरोजगार युवाओं को चयनित कर प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट दिलाया जाएगा। कंपनी/संस्थाएं कक्षा 5 वीं से स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवक.युवतियों को उनकी शिक्षा, रूचि, कौशल के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। विदित हो कि पूर्व में आयोजित मेले में छोटी कंपनियों के कारण युवाओं को कम संख्या में ही रोजगार के अवसर मिल सके थे। वहीं कंपनियों ने आवेदनों को रजिस्टर्ड कर बाद में आवेदकों को बुलाने का आश्वास दिया था, जिसके कारण युवाओं में निराशा का माहौल बना हुआ था।
----------------------------------------------------------

बेरोजगार युवाओं के लिए जागे रोजगार के अवसर, 12 से 15 मार्च तक मेला का आयेाजन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
