त्योहार से पूर्व कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी सुरक्षा की जिम्मेदारी, लोगों से भी की अपील
ईद और परशुराम जयंती से पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित
अनूपपुर
Updated: April 30, 2022 10:34:26 pm
अनूपपुर। जिले में ३ मई को मनाए जाने वाले ईद उल फितर एवं परशुराम जयंती को देखते हुए २९ अप्रैल की शाम कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ईदु उल फितर एवं परशुराम जयंती पर शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। इसमें जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को अपने-अपने नगरीय क्षेत्रों में साफ- सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए गए। परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिए। बताया गया कि परशुराम जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के बूढ़ी माई मंदिर बस्ती पूजा स्थल से बाईक रैली निकाली जाएगी, जिसका समापन सामतपुर स्थित हनुमान मंदिर में होगा। बिजुरी में 51 बच्चों का उपनयन संस्कार कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था तथा कार्यपालिक दंडाधिकारियों को व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले के अनुविभागीय दंडाधिकारियों को अपने स्तर से कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। साथ ही नागरिकों से पूर्ण शालीनता एवं सद्भाव के साथ त्योहारों मनाए जाने की अपील की है। कलेक्टर ने ईद पर्व को लेकर भी सुरक्षा अधिकारियों एवं समिति सदस्यों से चर्चा की। जिसमें नगरपालिका अधिकारियों को पर्व के दौरान साफ सफाई सहित पानी की सुविधा बनाने निर्देशित किया। साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं थाना क्षेत्र प्रभारियों को अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित कोतमा में विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाने निर्देशित किया।
---------------------------------------------------------------

त्योहार से पूर्व कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी सुरक्षा की जिम्मेदारी, लोगों से भी की अपील,त्योहार से पूर्व कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी सुरक्षा की जिम्मेदारी, लोगों से भी की अपील
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
