यहां गांव की सरकार बनाने में मतदान से पहले 2200 पंच हो गए निर्विरोध विजयी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4454 पंचों में सबसे अधिक पुष्पराजगढ़ में सबसे अधिक निर्वाचित हुए पंच
अनूपपुर
Published: June 14, 2022 10:09:33 pm
अनूपपुर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आयोग की निर्धारित तिथियों में कराए गए नामांकन और संवीक्षा उपरांत नाम वापसी में जारी किए गए प्रतीक आवंटनों की प्रक्रिया में आधे पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। यह आंकड़ा तय आंकड़ों में आधा है। जिसके बाद शेष पंच पदों पर मतदान की तैयारी की जा रही है। इनमें सबसे अधिक पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत से निर्विरोध विजयी पंच हैं। निर्वाचन शाख की जानकारी के अनुसार अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ४४५४ पंचों के लिए मतदान किया जाना निर्धारित किया गया था। जिसमें कोतमा से २५३, अनूपपुर से ३४६, जैतहरी से ५९२ और पुष्पराजगढ़ से १००९ पंच सहित कुल २२०० पंच निर्विरोध विजयी हुए हैं।
जपं कोतमा क्षेत्र की 31 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए कुल 148 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 2 आवेदन निरस्त तथा 5 आवेदन वापस लिए गए। इस प्रकार 141 प्रत्याशी सरपंच पद के अभ्यर्थी होंगे। वहीं कुल 478 पंच पद के लिए 741 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। जिनमें 5 आवेदन निरस्त तथा 24 प्रत्याशियों ने अपना आवेदन वापस लिया। 11 पंच पदों के वार्डों में किसी भी तरह के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुए। पंच पद के लिए 253 अभ्यर्थी निर्विरोध पंच निर्वाचित हुए हैं। इस तरह अब पंच पद के बचे 214 वार्डों में 459 पंच पद के अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इसी तरह जपं अनूपपुर क्षेत्र की 49 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए कुल 205 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे। यहां कुल 826 पंच पदों में से 346 पंच पदों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शेष बचे 454 पंच पदों के लिए 1425 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे।
जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र की 78 ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों में से 1 सरपंच पद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। शेष बचे 77 सरपंच पदों के लिए 327 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे। जनपद जैतहरी अंतर्गत कुल 1323 पंच पदों में से 592 पंच पदों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शेष बचे 731 पंच पदों के लिए 1682 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे। जबकि जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की 119 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए कुल 636 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे। जनपद पुष्पराजगढ़ अंतर्गत कुल 1827 पंच पदों में से 1009 पंच पदों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शेष बचे 818 पंच पदों के लिए 1777 अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकेंगे।
-------------------------------------------------------

यहां गांव की सरकार बनाने में मतदान से पहले 2200 पंच हो गए निर्विरोध विजयी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
