scriptपांच दिनों से पानी के लिए बेहाल वार्डवासी, हैंडपंप खराब | Behal ward for water for five days, handpumps poor | Patrika News

पांच दिनों से पानी के लिए बेहाल वार्डवासी, हैंडपंप खराब

locationअनूपपुरPublished: Sep 17, 2018 06:29:45 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कीचड़ से सनी सड़क: पाइपलाइन बिछाने खोद दी सड़क

Behal ward for water for five days, handpumps poor

पांच दिनों से पानी के लिए बेहाल वार्डवासी, हैंडपंप खराब

अनूपपुर. नगरपालिका अनूपपुर प्रशासन की लापरवाही में नगरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां नगरीय क्षेत्र में फिल्टर प्लांट की जलापूर्ति में नगर क्षेत्र में बिछाई जाने वाली पाईप लाईन योजना में ठेकेदार ने सीसी मार्ग तोड़कर सड़का मलवा सहित मिट्टी मार्ग पर डाल दिया। जिसके कारण नगरपालिका वार्ड क्रमांक ६ की पूरी सड़क बारिश के इस मौसम में दलदल युक्त बनी हुई है। दलदल के कारण मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग चचाई मुख्य मार्ग का शॉटकट वैकल्पिक मार्ग है। लेकिन अब यह पूरी तरह अवरूद्ध नजर आ रहा है। लगभग २००-३०० मीटर की दूरी तक पटा मिट्टी और सड़क का मलवा के कारण वाहन चालकों को भी दिक्कतें आ रही है। वार्डवासियों का कहना है कि शाम के बाद लोग मुख्य मार्ग तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जबकि वार्ड के ४०-५० घरों के लिए नगरपालिका द्वारा बोर कराया गया हैंडपम्प पिछले पांच दिनों से खराब पड़ा है। जिसके कारण वार्डवासियों को पानी लाने आसपास के वार्डो की ओर आवाजाही करने में मुश्किल हो रही है। वार्डवासियों का कहना है कि इस सम्बंध में नगरपालिका में शिकायत भी की गई, लेकिन अबतक कोई भी कर्मचारी सुधार के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है।
विदित हो कि इससे पूर्व भी ठेकेदार ने सड़क तोड़कर मलवा को सड़क पर ही डाल दिया था। जिसपर पत्रिका में छपी खबर के बाद हरकतों में आई नगरपालिका ने आनन फानन में मलवा को पटवा दिया था। लेकिन पाइपलाइन के लिए खोदा गया गड्ढा फिर से इस समस्या को बढ़ा दिया। लोगों को पानी के लिए काफी दूर तक का सफर करना पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि इस हालात से जिम्मेदारी अधिकारी वाकिफ नहीं हैं, लेकिन इस ओर कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसका खामियाजा वार्डवासी भुगत रहे हैं।
इनका कहना है
हैंडपम्प खराब है इसकी जानकारी नहीं है। सड़क पर मलवा डालकर छोड़ दिया है तो उसे हटवाया जाएगा। साथ ही कर्मचारी को भेजकर हैंडपम्प सुधार भी कराई जाएगी।
रामखेलावन राठौर, अध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो