बस की चपेट में आए बाइक सवार, घायलों को सीईओ ने वाहन से पहुंचाया अस्पताल
बाइक ग्राम डोगराटोला से ग्राम जमुड़ी के स्किटा टोला आ रहा था
अनूपपुर
Published: February 24, 2022 09:25:55 pm
अनूपपुर। जिला मुख्यालय से ८ किलोमीटर दूर अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम मुख्य मार्ग के जमुड़ी गांव के पास राजेन्द्रग्राम की ओर से तेज रफ्तार की आ रही बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां बस दुर्घटना के दौरान ही अपनी वाहन से पुष्पराजगढ़ जा रहे जपं सीईओ आरपी त्रिपाठी ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए तत्काल ही दोनों घायलों व्यक्तियों के इलाज के लिए अपनी वाहन का उपयोग करते हुए दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज जारी है। बताया जाता है कि अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग के मध्य ग्राम जमुड़ी के सिकटा टोला के पास बुधवार की दोपहर नफीस बस एवं बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला एक बालक बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम डोगराटोला थाना चचाई निवासी १८ वर्षीय अनिल सिंह पिता गोजे सिंह गोंड अपने परिवार की महिला सदस्य ४५ वर्षीयकौशल्या बाई पति रामजी सिंह गोंड़ को लेकर बाइक से ग्राम डोगराटोला से ग्राम जमुड़ी के स्किटा टोला आ रहा थे। तभी राजेंद्रग्राम की ओर से आ रही नफीस बस सर्विस एमपी 18 पी 5780 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दोनों सवार दूर बाहर फेंका गए। जबकि बाइक बस के आगे के हिस्से में जा फंसा, और देखते ही देखते घिसटाते जाकर कुछ दूर जा रूका। जिसे देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जब्त करने की कार्रवाई की। साथ ही जपं सीईओ ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों का कहना था कि शुक्र था कि ठोकर के दौरान दोनो सवार बाहर फेंका गए, अन्यथ दोनों सवार भी बाइक के साथ बस की चपेट में आ जाते और बड़ा हादसा हो जाता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------------------------------------------

बस की चपेट में आए बाइक सवार, घायलों को सीईओ ने वाहन से पहुंचाया अस्पताल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
