बर्ड फ्लू: उपसंचालक ने पॉल्टी फार्म, चिकेन शॉप व अंडा व्यापारियों की बुलाई बैठक, सतर्कता बरतने की अपील
अनूपपुर और कोतमा के दर्जनों व्यापारी हुए शामिल, भेजे गए पक्षियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

अनूपपुर। जिले में लगातार कौओं सहित अन्य पक्षियों की लगातार हो रही मौत और बर्ड $फ्लू की आशंकाओं में पशु पालन विभाग ने रविवार को कोतमा में व्यवसायियों की बैठक आयोजित की। जिसमें अनूपपुर और कोतमा क्षेत्र के पॉल्टीफार्म, चिकेन शॉप व अंडा व्यापारी शामिल हुए। बैठक में पशु पालन उपसंचालक डॉ. वीपीएस चौहान, डॉ. एपी पटेल, डॉ. बीबी चौधरी, डॉ. ब्रजेश गुप्ता सहित विभागीय कर्मचारी शामिल हुए। व्यापारियों के बीच पशु पालन उपसंचालक ने बर्ड फ्लू की आशंका व्यक्त करते हुए व्यापारियों से अपने व्यवसाय सहित परिवार के बीच सतर्कता बरतने की अपील की। साथ ही क्षेत्र में मरने वाले पक्षियों की सूचना भी विभाग को देते रहने की अपील की। व्यापारियों के साथ बातचीत में उपसंचालक ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू के खतरे जैसी बात नहीं है। अबतक आधा दर्जन मिले मृत कौआ, कबूतर, तोता व अन्य पक्षियों का शव अलग अलग स्थानों पर पाया गया है। कहीं भी एक साथ अधिक संख्या में जंगली या बाहरी पक्षियों की मौत की सूचना नहीं है। इन पक्षियों की मौत भी चोट या अन्य कारणों में होना सामने आया है। बावजूद पॉल्टी फार्म व्यवसायियों को फर्म के आसपास साफ-सफाई रखने, पंख, आंतरिक भाग और ब्लड को अलग सुरक्षित रखने, अंडे के छिल्कों को सुरक्षित भंडारित करने, पॉल्ट्री पक्षियों का परिवहन बाहरी प्रदेश से बंद होने, बाहरी व्यक्तियों का फार्म में प्रवेश प्रतिबंधित रखने, शेड के आसपास फिनाइल का छिडक़ाव करने, शेड के अंदर बुरादे के साथ २ प्रतिशत मात्रा में चूना का उपयोग करने ताकि नमी खत्म किया जा सके। साथ ही बुरादे, अंडे का छिल्का, मांस के टुकड़ों, पंखों के टुकड़ों को सुरक्षित डिस्पोज करने तथा पॉल्ट्री फार्म में प्रवेश के दौरान अलग कपड़े, हाथों में गल्ब्स, अल्फा जूता और मास्क के उपयोग की समझाईश दी गई।
बॉक्स: भेजे गए पक्षियों के सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव
उपसंचालक ने बताया कि अबतक भेजे गए कौओं, तोता व अन्य पक्षियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें अधिकांश पक्षियों की चोट या अन्य कारणों से मौत की पुष्टि हुई है। वही बिजुरी में रविवार को एक मृत कबूतर पाया गया है, जिसका शव १५ दिन पुराना व बिल्ली की झपट में जख्मी पाई गई है। विभाग ने सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजा है।
वर्सन:
इस प्रकार की अबतक की तीसरी बैठक है, व्यवसायियों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। बर्ड फ़्लू के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन वर्तमान में जिले की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
डॉ. वीपीएस चौहान, उपसंचालक पशु पालन विभाग अनूपपुर।
--------------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज