अनूपपुर

राशन की दुकान से चना की कालाबाजारी , जांच में दुकान पहुंची खाद्य विभाग

ग्रामीण के घर से मिले 11 बोरी चना, पंचायत सचिव को किया सुपुर्द

अनूपपुरApr 25, 2019 / 12:08 pm

Rajan Kumar Gupta

राशन की दुकान से चना की कालाबाजारी , जांच में दुकान पहुंची खाद्य विभाग

अनूपपुर। जैतहरी के ग्राम सेमरवार के ग्रामीणों द्वारा २३ अप्रैल को एसडीएम व खाद्य विभाग में राशन की दुकान से सेल्समैन द्वारा चना की कालाबाजारी करने करने की शिकायत पर २४ अप्रैल को खाद्य विभाग ने सम्बंधित ग्रामीण से पूछताछ की। जिसमें ग्रामीण ददन सिंह ने अपने घर रखे गए ११ बोरी चना किराना व्यापारी झाईंताल निवासी राकेश गुप्ता का होना बताया। इसके बाद खाद्य विभाग ने राशन की दुकान में भंडारित खाद्यान्नों का मिलान कार्य आरम्भ कर दिया है। बताया जाता है कि ददन सिंह के घर में 11 बोरी चना रखे होने पर ग्रामीणों ने आशंका जाहिर करते हुए 22 अप्रैल को ग्रामीणों सहित सरपंच ने ददन सिंह के घर से चने की 11 बोरी ले जाकर पंचायत में रखा लिया। जहां 23 अप्रैल मंगलवार को सोसायटी में रखा चने को पंच सुधार सिंह ने अपने घर में रखा लिया। इसके बाद ग्रामीणो ने इसकी शिकायत एसडीएम जैतहरी एवं खाद्य विभाग से कर दी। शिकायत के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने 24 अप्रैल को पहुंच पंचनामा तैयार करते हुए ददन सिंह से चने के संबंध में पूछताछ की गई, जिस पर ददन सिंह ने चना ग्राम झांईताल के किराना व्यापारी राकेश गुप्ता द्वारा खरीद कर रखे जाने की जानकारी दी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने चने को जब्त कर जैतहरी सोसयटी के सुपुर्द करते हुए चने को ले जाने लगे, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। विवाद न होने की दशा में चने की 11 बोरियों को पंचायत सचिव के पास सुरक्षित सुपुर्द किया। ग्रामीणो की आशंका पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान सेमरवार पहुंच दुकान के खाद्यान्न मिलान सहित स्टॉक पंजी मिलान कर हितग्राहियो के बयान दर्ज कर रही है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी का कहना है कि ११ बोरी लगभग ५ क्विंटल २१ किलोग्राम चना जब्त किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.