scriptबीएलओ घर-घर पहुंचकर बांट रहे फ़ोटो युक्त मतदाता पर्ची | BLO reaching home and distributing voter slips with photos | Patrika News

बीएलओ घर-घर पहुंचकर बांट रहे फ़ोटो युक्त मतदाता पर्ची

locationअनूपपुरPublished: Oct 28, 2020 09:35:14 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

28 अक्टूबर तक वितरण के निर्देश

BLO reaching home and distributing voter slips with photos

बीएलओ घर-घर पहुंचकर बांट रहे फ़ोटो युक्त मतदाता पर्ची

अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं को घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूची वितरण किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को भय, लोभ, लालच के बिना अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए मतदान की अपील भी की जा रही है। मतदान 3 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच सम्पन्न कराए जाएंगे। बताया जाता है कि सभी मतदाताओं का मतदान केंद्र में स्वास्थ्य दल द्वारा तापमान लिया जाएगा। मानक तापमान से अधिक तापमान होने पर ऐसे मतदाताओं का 10 मिनट बाद पुन: तापमान लिया जाएगा। पुन: जांच पर भी तापमान अधिक आने पार ऐसे मतदाताओं को टोकन नम्बर दिया जाएगा जिसे मतदान के आखिरी घंटे शाम 5 से 6 बजे के बीच मतदान के लिए बुलाया जाएगा।
बॉक्स: मतदान में ११ पहचानों की होगी जरूरत
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को पहचान के लिए फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के साथ अपना एपिक ईपीआईसी पहचान पात्र अथवा आयोग द्वारा मान्य 11 अन्य पहचान पत्रों में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। आयोग द्वारा मतदाता की पहचान के लिए एपिक कार्ड के अतिरिक्त पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कम्पनी(पीएसयू) द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फ़ोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी एनपीआर स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनांतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज़, आधार कार्ड, सांसद, विधानपरिषद के सदस्यों, विधायकों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र को मतदाता पहचान के लिए मान्यता प्रदान की गई है।
बॉक्स: 170392 मतदाता में कहां कौन मतदाता
अनूपपुर विधानसभा में कुल 170392 मतदाता हैं। इनमें महिला मतदाता 83064, पुरूष मतदाता 87324 एवं अन्य 4 हैं।
आयु पुरूष महिला कुल
18-19 2125 1594 3720
20-29 22299 20926 43227
30-39 24390 21786 46177
40-49 17085 17327 34412
50-59 12094 11453 23547
60-69 6331 6253
70-79 2429 2933 5362
80+ 571 792 1363
———————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो