बोर्ड परीक्षा: हायरसेकेंडी बोर्ड परीक्षा हुआ शुभारम्भ, प्रथम दिन ही 4 नकलची पकड़ाए
बोर्ड परीक्षा: हायरसेकेंडी बोर्ड परीक्षा हुआ शुभारम्भ, प्रथम दिन ही 4 नकलची पकड़ाए

388 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, व्यवसायिक परीक्षा में भी २ छात्र गायब
अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा वर्ष २०१९ की १२वीं कक्षा की परीक्षा का महासमर शनिवार २ मार्च की सुबह ९ बजे से दोपहर १२ बजे तक आगाज हुआ। जिसमें जिलेभर की १२वीं कक्षा के परीक्षा के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कुल ५३ परीक्षा केन्द बनाए गए थे। इनमें हायर सेकेंडरी की हिन्दी विषयक सहित व्यवसायिक परीक्षा का आयोजन किया गया। १२वीं कक्षा स्तर पर जिलेभर से ७९२९ परीक्षार्थियों को शामिल होना था। लेकिन परीक्षा के प्रथम दिन ही ३८८ परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से अनुपस्थित पाए गए। वहीं प्रथम दिन जिलेभर में ४ नकल प्रकरण भी सामने नहीं आए। इनमें जैतहरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या जैतहरी में ३ प्रकरण तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करपा में ०१ नकल प्रकरण सामने आए। दोनों ही स्थानों पर केन्द्राधीक्षकों द्वारा कार्रवाई की गई। शिक्षा विभाग अनूपपुर के अनुसार हायर सेकेंडरी की परीक्षा में हिन्दी विषयक से ७८९२ परीक्षार्थी नामित थे, जिसमें ७५०६ परीक्षार्थी ही शामिल हो सके। जबकि हायर सेकेंडी की व्यवसायिक परीक्षा से ३७ परीक्षार्थी में ३५ परीक्षार्थी ही शामिल हुए तथा २ अनुपस्थित रहे। विदित हो कि परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए जिलेभर में १४ निरीक्षण दल के साथ १४ उडऩदस्ता दल भी तैनात किया गया है। जबकि जिलेभर की परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए १ पर्यवक्षेक को तैनात किया है। शुक्रवार की भांति शनिवार को १२ वीं हायरसेकंडरी की हुई परीक्षा में पीएससी परीक्षा की तर्ज पर परीक्षार्थियों के परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व जूते उतरवाए गए तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को सुरक्षित स्थल पर जब्त कर रखवाया गया। परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न-पत्र वितरण के लिए सीलबंद पैकेट का पंचनामा बनाकर खोलने के पूर्व ही केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ के द्वारा लाए गए मोबाईल फोन भी एकत्रित कर केन्द्राध्यक्ष द्वारा निर्धारित अलमारी में रखकर उसे सील किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज