scriptबोल्डर व रेत परिवहन मामले में खनिज विभाग ने तीन वाहनों को किया जब्त | Boulder and sand transport case seized three vehicles in the mineral d | Patrika News

बोल्डर व रेत परिवहन मामले में खनिज विभाग ने तीन वाहनों को किया जब्त

locationअनूपपुरPublished: Oct 13, 2019 09:26:56 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

चालको ने उत्खनन व परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं किया प्रस्तुत

Boulder and sand transport case seized three vehicles in the mineral d

बोल्डर व रेत परिवहन मामले में खनिज विभाग ने तीन वाहनों को किया जब्त

अनूपपुर। कलेक्टर के निर्देशन में खनिज विभाग ने ११ अक्टूबर को निरीक्षण के दौरान कोतमा के ग्राम डोंगरियाखुर्द में बिना नंबर अंकित ट्रैक्टर वाहन को बोल्डर के अवैध उत्खनन व परिवहन के दौरान पकड़ा। चालक बोल्डर के उत्खनन व परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। वाहन स्वामी अशोक कुमार धारवे गोविंदा बस्ती बताया गया है। वाहन को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं अनूपपुर जिला मुख्यालय सामतपुर-कलेक्ट्रेट मार्ग पर मेटाडोर क्रमांम एमपी 65 जीए 0940 को जांच के लिए रोका गया। चालक द्वारा खनिज रेत लगभग 5 घन मीटर के परिवहन के लिए ईटीपी प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद वाहन मालिक विजयेंद्र राय निवासी अनूपपुर के साथ वाहन चालक पर प्रकरण दर्ज किया गया। वाहन को जब्त करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा किया गया है। इसी तरह सामतपुर हर्री-बर्री मार्ग के समीप तिपान नदी में अवैध रेत उत्खनन परिवहन में संलिप्त बिना नम्बर की ट्रैक्टर वाहन को जब्त किया गया। वाहन मालिक सूरज राठौर निवासी सामतपुर बताया गया। वाहन चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी वाहनों से संबंधित प्रकरण कलेक्टर न्यायालय अनुपपुर में प्रस्तुत किया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान खनिज अधिकारी पीपी राय, खनिज निरीक्षक राहुल शाण्डिल्य, सर्वेयर अमित वर्मा एवं होमगाड्र्स सैनिक मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो