scriptजीजा ने साले के पेट पर कट्टे से किया फायर कमर की हड्डी में अटकी गोली | Brother-in-law fired fire from bullet on the brother-in-law's stomach | Patrika News

जीजा ने साले के पेट पर कट्टे से किया फायर कमर की हड्डी में अटकी गोली

locationअनूपपुरPublished: Aug 07, 2019 04:05:32 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पुलिस ने आरोपी जीजा को किया गिरफ्तार, वाहन व कट्टा जब्त

Brother-in-law fired fire from bullet on the brother-in-law's stomach

जीजा ने साले के पेट पर कट्टे से किया फायर कमर की हड्डी में अटकी गोली

अनूपपुर। जैतहरी थानांतर्गत चोई गांव में ५ अगस्त की रात लगभग १ बजे जीजा-साले के बीच माहभर पूर्व मामूली बात पर हुए विवाद में जीजा ने नशे की हालत में ससुराल पहुंचकर अपने साले के पेट में गोली मार दी। और मौके से फरार हो गया। गोली फायर की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी भयभीत हो गए और मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली, जहां घायल धनंजय पांडेय पिता पोषण पांडेय को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन गोली बाहर नहीं निकलने तथा मरीज की हालत गम्भीर होता देखकर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए जैतहरी थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि कन्हैया उर्फ बबलू शर्मा पिता गणेश शर्मा निवासी ग्राम धनगवां ने ५ अगस्त की रात लगभग १ बजे अपने ससुराल ग्राम चोई पहुंचा, जहां घर का दरवाजा खुलवाते हुए ***** धनंजय पांडेय के बाहर निकालने पर उसके पेट में देशी कट्टा से फायर कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले में आरोपी कन्हैया उर्फ बबलू शर्मा को ६ अगस्त को लहरपुर के जंगल से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से जीप एवं देशी कट्टा जब्त करते हुए धारा ३०७ के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि एक माह पहले धनंजय पांडेय ने उसकी बच्ची को मारा था, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था। और एक माह बाद ५ अगस्त की रात लगभग १ बजे शराब के नशे में अपने जीप क्रमांक एमपी १८ टी २५०५ से ग्राम चोई पहुंचा जहां अपने ससुराल के घर का दरवाजा खुलवाया। घर का दरवाजा उसकी सास एवं ससुर ने दरवाजा खोला था। लेकिन इसी दौरान ***** धनंजय पांडेय भी आ गया, जिसे देखते कन्हैया शर्मा ने अपने साथ लाए देशी कट्टा से उसके पेट पर फायर कर दिया। बताया जाता है कि गोली धनंजय के पेट में धंसते हुए उसके कमर के निचले हिस्से के पिछली हड्डी में अटकी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो