script

ऐसे समाज का हो निर्माण, जहां महिलाओं एवं बालिकाओं को बिना भेदभाव विकास के अवसर मिले- एडीजे

locationअनूपपुरPublished: Nov 26, 2020 01:21:21 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

महिलाओं के विरूद्ध हिंसा की समाप्ति के अंतराष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता का दिया संदेश

Build a society where women and girls get opportunities for developmen

ऐसे समाज का हो निर्माण, जहां महिलाओं एवं बालिकाओं को बिना भेदभाव विकास के अवसर मिले- एडीजे

अनूपपुर। महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की समाप्ति के लिए अंतराष्ट्रीय दिवस 25 नवम्बर पर एडीजे भू भास्कर यादव ने लोगों में चेतना विकसित करने जनजागरूकता के रूप में संदेश देते हुए कहा है कि महिलाओं को विकास के पूर्ण अवसर उपलब्ध कराने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास किए जा रहें हैं। किसी भी देश की समृद्धि इस बात पर निर्भर करती है कि वहां के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के विकास के अवसर प्राप्त हो। शहरी,.ग्रामीण महिला-पुरूष किन्ही कारणों पर भेद न किया जा रहा हो। सभी को विकास के समान अवसर प्राप्त हो। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान करें। ऐसा माहौल प्रदान करें कि उन्हें यह महसूस हो कि विकास के अवसर बिना किसी भेदभाव व बाधा के उन्हें प्राप्त हैं। एडीजे ने इस दौरान आमजनो को महिलाओं की हिंसा से सम्बंधित विधिक एवं दांडिक प्रावधानों की जानकारी देते हुए चेताया कि इस प्रकार के अपराधों में संलिप्तता सम्पूर्ण भविष्य बर्बाद कर सकती है। सशक्त विकसित एवं समृद्ध समाज निर्माण के लिए सभी नागरिकों से महिलाओं को उनका अधिकार सुनिश्चित करने की अपील की।
————————————-

ट्रेंडिंग वीडियो