अनूपपुर

बस स्टैंड लौटी बसें, पटरी पर लौटा जनजीवन लगी यात्रियों की भीड़

चुनाव समाप्ति बाद चार दिन बाद वाहनों की लगी कतार, यात्रियों ने ली राहत की सांस

अनूपपुरMay 01, 2019 / 11:47 am

Rajan Kumar Gupta

बस स्टैंड लौटी बसें, पटरी पर लौटा जनजीवन लगी यात्रियों की भीड़

अनूपपुर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में २९ अप्रैल को प्रदेश के ६ लोकसभा क्षेत्रों में सम्पन्न हुए मतदान की प्रक्रिया में विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न कराने के तीन दिनों से प्रशासन द्वारा अधिगृहित वाहनों की वापसी मंगलवार की सुबह हो गई। परिवहन सुविधाओं के मिलने केबाद जिलेभर की यातायात अब सामान्य हो गई है। जिला मुख्यालय अनूपपुर मुख्य बस स्टैंड में लगी वाहनों की कतार को देखकर यात्रियों ने राहत की सांसें ली हैं। मंगलवार को मुख्यालय स्थित मुख्य बस स्टैंड के अलावा कोतमा, जैतहरी, बिजुरी, पुष्पराजगढ़, राजनगर एवं अमरकंटक सहित अन्य प्रमुख बस स्टैंडों मेंं यात्री बसों की तदाद बनी रही, जहां पिछले कई दिनों से अपने से मिलने या फिर किसी जरूरी काम से बाहर निकलने वाले यात्रियों ने बसों की यात्रा कर अपने जरूरी कार्यों को निपटाया। साथ ही वाहन संचालक भी शासकीय प्रक्रिया द्वारा अधिगृहित किए गए वाहन से मुक्ति पाई। कुलमिलाकर अब जिलेभर की आम जनजीवन पूर्व की भांति सामान्य हो गई है। विदित हो कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से २७ अप्रैल से वाहनों को अधिगृहित किया गया था जहां २९ अप्रैल की रात तक प्रशासन द्वारा लगभग १५० से अधिक बसों व १५० से अधिक छोटी वाहनों का पूर्ण अधिग्रहण में रखा गया। इसके कारण सडक़ो से वाहन गायब थे। आम यात्रियों को छोटी सवारियों सहित निजी वाहन से ही यात्रा करना पड़ रहा था। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की कमी के कारण यात्रा का कोई संयोग ही नहीं बन सका। लेकिन ३० अप्रैल की सुबह से लगभग सभी वाहनों को अधिग्रहण से मुक्ति मिल गई, जिसके बाद सुबह से जिलेभर के सभी शहरी व ग्रामीण बस स्टैंडों पर परिवहन सुविधा के रूप में बसों की उपलब्धता के साथ छोटी वाहनों की उपस्थिति यात्रियों के लिए राहत भरी रही। फिलहाल चार दिनों के बाद यात्रियों को बसों की सुविधा मिल सकी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.