अनूपपुर

कोरोना में उपचुनाव: 3477 दिव्यांग और बृद्धजन मतदाताओ में 1377 जरूरतमंद ने मांगा पोस्टल बेलेट पेपर

20 कोरोना मरीजों ने भी बेलेट से मतदान की जताई इच्छा, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे पेटियों में जमा कराया जाएगा मत पत्र

अनूपपुरOct 19, 2020 / 09:04 pm

Rajan Kumar Gupta

कोरोना में उपचुनाव: 3477 दिव्यांग और बृद्धजन मतदाताओ में 1377 जरूरतमंद ने मांगा पोस्टल बेलेट पेपर

अनूपपुर। आगामी ३ नवम्बर को अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान में कोविड मरीजों सहित उम्र की असमर्थता में शामिल वृद्धजनों व दिव्यांगों में 1377 मतदाताओं ने घर बैठे पोस्टल बेलेट पेपर के माध्यम से मतदान की इच्छा जताई है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बीएलओ के द्वारा सेक्टर क्षेत्रों में मतदान सूची में शामिल ऐसे मतदाताओं को चिह्नित कराया गया था, जो असमर्थता के दौर से गुजर रहे हो। ऐसे मतदाताओं से १२ डी फार्म भरवाएं गए थे। इसमें इन मतदाताओं से बेलेट पेपर के माध्यम से मतदान करना है या फिर बूथ पर पहुंचकर वोट डालने के अभिमत मांगी गई थी। जिसमें १३ अक्टूबर तक मांगी गई जानकारी में कुल १३७७ जरूरतमंद मतदाताओं ने अपनी इच्छा बेलेट पेपर के माध्यम से जताई है। इनमें २११५ मतदाताओं में ७७१ दिव्यांग मतदाता, ८० वर्ष से अधिक के १३६२ मतदाताओं में ५८४ मतदाता तथा २० मतदाता कोविड संक्रमित मरीज भी शामिल हैं। हालांकि कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में आगे वृद्धि होने की भी सम्भावना है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि इन मतदाताओं के लिए आगामी २२-२५ तक मतदान प्रक्रिया के तहत पोस्टल बेलेट पेपर के माध्यम से मतदान पूरा कराया जाएगा। इसके लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में ३० सेक्टर बनाए गए हैं। जहां प्रत्येक सेक्टर में २-२ की टीमों के साथ ६० चलित टीम से सुबह ७ बजे से शाम ६ बजे तक घर-घर पहुंचकर मत की गोपनीयता विधि से मतदान सम्पन्न कराए जाएंगे। इन तीन दिनों में मतदाताओं की वोटिंग मिसिंग नहीं हो इसके लिए भी प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाई गई है। ८० वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता या दिव्यांग व कोरोना संक्रमित मरीजों से मतदान कराने के लिए पोलिंग टीम एरिया अनुसार सम्बंधित मतदाता के घर सूचना देकर पहुंचेगी। अगर किसी कारण वश कोर्ई मतदाता घर पर नहीं मिलता और पोस्टल बेलेट पेपर डालने से चूक जाता है तो उसे दोबारा मौका दिया जाएगा। इसके लिए पोलिंग अधिकारी सम्बंधित घर के बाहर नोटिस चस्पा करेगा और आगामी आने की तिथि व समय अंकित करेगा, मोबाइल नम्बर भी डालेगा। लेकिन अंतर दो दिनों का होगा, इसके बाद तीसरे मौके की गुजाईंश नहीं रहेगी।
बॉक्स: डाक मतपत्र की होगी वीडियोग्राफी, बीएलओ घर में नहीं करेगा प्रवेश
डाक मतपत्र से मतदान के दौरान पूर्ण गोपनीयता बनाने आयोग ने निर्देशित किया है। जिसमेें पूरी प्रक्रिया की मतदान की गोपनीयता बनाते हुए वीडियोग्राफी भी की जाएगी। इस चलित मतदान दल में एक पीठासीन स्तर का अधिकारी, एक मतदान अधिकारी, एक वीडियोग्राफर एवं एक सुरक्षा कर्मी होगें। मतदान दल एक वाहन चालक सहित उपलब्ध होगा। मतदाता के मतदान केन्द्र का बीएलओ सहायता के लिए टीम के साथ उपस्थित रहेगा, लेकिन किसी भी स्थिति में वह मतदान के घर के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा।
बॉक्स: डाक मतपत्र के लिए चयनित मतदाता बूथ पर नहीं करेंगे मतदान
प्रशासन द्वारा मांगी गई जानकारी में मतदाता आवेदन फार्म 12 डी पोस्टल बैलेट के लिए स्वीकार किया गया है। तो ऐसे मतदाताओं को 3 नवम्बर के दिन मतदान केन्द्र पर अपना वोट डालने की अनुमति नहीं होगी।
बॉक्स: २२ से २५ के बीच मतदान
८० वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांगों के साथ कोविड मरीजों के लिए २२ अक्टूबर से २५ अक्टूबर की बीच डाक मतपत्र मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। २२, २३ अक्टूबर और २५ अक्टूबर को मतदान कराए जाएंगे।
वर्सन:
चिह्नित मतदाताओं से आवेदन पत्र भरवाएं गए थे, जिसमें १३७७ ने पोस्टल बेलेट पेपर की डिमांड की है। टीम द्वारा आयोग के निर्देश में डाक मतपत्र मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
चंद्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर।
———————————————

Home / Anuppur / कोरोना में उपचुनाव: 3477 दिव्यांग और बृद्धजन मतदाताओ में 1377 जरूरतमंद ने मांगा पोस्टल बेलेट पेपर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.