चलती कार देखते ही देखते धूं-धूंकर जल गई, युवक ने कार से कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो
विलासपुर से अमलाई आ रहा था वकील
अनूपपुर। बिलासपुर से अमलाई आ रही एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार धूं-धूंकर जल गई। उसमें सवार युवक ने कार से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार विलासपुर से अमलाई आ रही कार क्रमांक 18 सी 5063 में 45 वर्षीय वकील जयकांत शुक्ला सवार था।
यह भी पढ़ें-इन राशि वालों को आज मिलेगा विशेष लाभ, विरोधी होंगे परास्त
शॉट सर्किट के चलते लगी आग
सोमवार की सुबह करीब 2 बजे अचानक कार में आग लग गई। कार में आग देखकर अमलाई निवासी वकील जयकांत शुक्ला कार से कूद पड़ा। इसके बाद देखते ही देखते कार धूं-धूंकर जल गई। घटना अनूपपुर मुख्यालय स्थित अमरकंटक तिराहा के पास घटी। आग लगने का कारण वाहन के अधिक गर्म होने और शॉट सर्किट होना बताया जाता है। आग की सुचना पर फायर ब्रिगेड वाहन ने मौके पर पहुँच आग को बुझाया। पुलिस के अनुसार बिलासपुर से लगातार कार के रनिंग हालत के कारण आग लगी। यह भी पढ़ें-यूथ कांग्रेस के युवाओं ने की नर्मदा की सफाई, रपटा घाट के बैराज पर चला अभियान
यह भी पढ़ें-पत्थर के अवैध खदान में डूबने से किशोरी की मौत, अवैध खदान में मौत की यह तीसरी घटना
यह भी पढ़ें-शहर में फैल रही गंदगी, कचरा फैलानों वालों के खिलाफ नहीं हो रहा ऑन स्पॉट फाइन
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज