scriptअनुसूचित जाति व जनजाति के लिए केन्द्र व राज्य सरकार चला रही कई योजनाएं | Central and State Government running many schemes for Scheduled Castes | Patrika News

अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए केन्द्र व राज्य सरकार चला रही कई योजनाएं

locationअनूपपुरPublished: Mar 18, 2020 11:02:02 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

आदिवासियों के हितो में चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारीविधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए केन्द्र व राज्य सरकार चला रही कई योजनाएं

अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए केन्द्र व राज्य सरकार चला रही कई योजनाएं

अनूपपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा ग्राम पंचायत सेन्दुरी में डॉ. सुभाष कुमार जैन जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर भू-भास्कर यादव के निर्देशन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान प्रदीप सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी अनूपपुर ने उपस्थित होकर आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आदिवासियों के हितों में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। आम नागरिक से उन योजनाओं का लाभ उठाने के संबंध में जानकारी दी गई। आदिवासी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना एवं उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए। सभी वर्गो के लोगों के हितों की रक्षा के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मध्यप्रदेश अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना-2015 चलायी जा रही है। जिसकें अंतर्गत अपराध से पीडि़त व्यक्तियों को प्रतिकर की राशि प्रदान की जाती है, विधिक साक्षरता शिविर के दौरान ग्राम पंचायत सेन्दुरी के सरपंच, उपसरपंच, सचिव, पंचगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से योगेन्द्र श्रीवास्तव सहायक ग्रेेड-3 एवं पंचगण तथा आम नागरिकगण उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो