अनूपपुर

यातायात पुलिस ने वसूला सवा लाख का समन शुल्क

कार्रवाई: 371 वाहनों का काटा चालान

अनूपपुरJul 23, 2018 / 05:38 pm

shivmangal singh

यातायात पुलिस ने वसूला सवा लाख का समन शुल्क

अनूपपुर. सड़क पर बेतरतीब बिना इन्श्योरेंस व लायसेंस सहित अन्य कागजातों के दौड़ रहे बाइक सहित ऑटो वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने सप्ताहभर तक चालानी कार्रवाई कर चालकों से सवा लाख रूपए का समन शुल्क वसूल किया। अबतक किस यह किसी माह के दौरान एक सप्ताह में की गई कार्रवाई का सबसे अधिक राजस्व बताया गया है।
इससे पूर्व माह के दौरान लाखों के समन शुल्क सामने आते रहे हैं। लेकिन यातायात पुलिस ने १५ जुलाई से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए २२ जुलाई तक ३७१ वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए १ लाख २६ हजार ५०० रूपए समन शुल्क वसूले। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन में यातायात प्रभारी बिजेन्द्र मिश्रा ने कोतवाली चौराहा पर टीम लगाते हुए बाइक तथा ऑटों चालकों के लायसेंस व बीमा रजिस्ट्रेशन के साथ हेलमेट व तीन सवारी पर चेकिंग आरम्भ किया था। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक भी सामने आए, जहां यातायात पुलिस ने चालान कर न्यायालय भेज दिया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले ११ वाहनों को पकड़ा गया। यातायात प्रभारी बिजेन्द्र मिश्रा का कहना है कि अभी तक वाहन चालकों को बार बार समझाईश देकर अपील की जाती रही है। लेकिन अब लगातार चालानी कार्रवाई कर उन्हें कागजातों व अन्य जरूरी दस्तावेजों को पास रखने विवश किया जाएगा। साथ ही वाहन को नाबालिग बच्चों को ना देने की भी चेतावनी वाहन चालकों को दी गई है। कार्यक्रम के दौरान सहायक उपनिरीक्षक अमोश रावलकर बेनीराम, कुशल सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, साहिबा सिंह, उमेश सिंह, आरक्षक रामधनी तिवारी, प्रकाश तिवारी के साथ यातायात विभाग के अन्य स्टाफ शामिल रहे।
इधर 10 चालकों से वसूला 2750 रुपए
कोतमा. पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन में इन दिनो पूरे जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतमा थाना प्रभारी खेमसिंह पेन्द्रो द्वारा शनिवार को केशवाही तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बगैर हेलमेट, 3 सवारी बैठाकार वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अभियान के दौरान 10 वाहनों से 2750 रुपए का समन शुल्क वसूले गए। थाना प्रभारी ने सभी चालको से अपील की है कि वाहन के साथ दस्तावेज साथ रखे, तीन सवारी वाहन ना चलाए।

Home / Anuppur / यातायात पुलिस ने वसूला सवा लाख का समन शुल्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.