मुख्यमंत्री ने गायत्री और सावित्री सरोवरों का किया निरीक्षण, सरोवरों को अतिक्रमणमुक्त करने दिए निर्देश
नर्मदा उद्गम स्थल का मानसून पूर्व गहरीकरण करने कलेक्टर को दिए निर्देश

अनूपपुर। नर्मदा जयंती में अमरकंटक प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने १८ फरवरी की रात पवित्र अमरकंटक नगरी के गायत्री और सावित्री सरोवरों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान मुख्यमंत्री ने गायत्री एवं सावित्री सरोवरों सहित अमरकंटक क्षेत्र के अन्य सरोवरों को अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमरकंटक क्षेत्र के सभी तालाब को अतिक्रमणमुक्त किया जाए एवं स्वच्छ तथा सुंदर बनाया जाए। उन्होंने तालाबों का गहरीकरण करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने नर्मदा नदी के उद्गम स्थल में गाद निकालने का कार्य मानसून से पहले कराए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा नर्मदा नदी के उद्गम स्थल स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए। नर्मदा का प्राचीन स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के प्रयास तेजी से किया जाए। अमरकंटक नगर में अवैध रूप से बनाए गए होटलों की जानकारी भी कलेक्टर से तलब की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की अमरकंटक क्षेत्र में वृहद पौध रोपण किया जाए। पौध रोपण में साल के वृक्षो को प्राथमिकता दी जाए। इस अवसर पर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने मुख्यमंत्री को नर्मदा नदी के सौंदर्य करण और जीर्णोद्धार के लिए की जा रहे कार्य की जानकारी दी।
-------------------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज