घर में बच्चों ने कही ये बात और सैर-सपाटा करने ट्रेन पर हो गए सवार, पहुंचे सिहोरा
24 घंटे के भीतर पुलिस ने सिहोरा से किया गया दस्तयाब
अनूपपुर
Updated: April 24, 2022 06:49:45 pm
अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र के कुदरीटोला से अचानक तीन बच्चों के गुमशुदगी की दर्ज कराई गई रिपोर्ट और पुलिस द्वारा सतर्कता बरते हुए २४ घंटे के भीतर दस्तयाबी कर तीन किशोरों को दुनिया के अंधेरी गलियों में भटकने से बचा लिया है। तीनों नाबालिग बालकों की दस्तयाबी के लिए कोतमा पुलिस एवं सायबर सेल की टीम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में कटनी के सिहोरा में बच्चों की उपस्थ्तिि की सूचना मिली। जिसे अब परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि 21 अप्रैल की रात 9.30 बजे अर्जुन साहू पिता रामसुन्दर साहू निवासी कुदरी टोला ने थाना पहुंचकर बताया कि उसके दोनों बेटे १४ वर्षीय विपिन साहू, १० वर्षीय जितेन्द्र साहू एवं पडोस का राम यादव तीनों बच्चे घर से स्कूल पुस्तक जमा करने की बात कह सुबह 9.30 बजे निकले थे। लेकिन वापस नहीं आए हैं। जिसपर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ की। तीन नाबालिग बच्चों के गुम होने की सूचना को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृृत्व में कार्रवाई आरंभ की गई। वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाईल के टावर लोकेशन के आधार पर से जानकारी प्राप्त हुई कि तीनों बच्चे सिहोरा जिला कटनी में हैं।
बॉक्स: खेलते खेलते ट्रेन में हो गए थे सवार, पहुंच गए कटनी
तीनों बच्चों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि वे खेलते खेलते अचानक ट्रेन में बैठकर घूमने के लिए हरद रेलवे स्टेशन से अनूपपुर, फिर अनूपपुर से सिहोरा घूमने के लिए चले गए थे। तीनों नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कार्रवाई में सहायक निरीक्षक अमित घारु, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रहास, प्रआर. अरविन्द राय, प्रदीप पांडेय, आर. कृपाल सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा शामिल रहे।
---------------------------------------------

घर में बच्चों ने कही ये बात और सैर-सपाटा करने ट्रेन पर हो गए सवार, पहुंचे सिहोरा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
