scriptचिटफंड कंपनी प्रकरण में दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Chitfund Company Case Two other accused arrested by police | Patrika News

चिटफंड कंपनी प्रकरण में दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

locationअनूपपुरPublished: Apr 26, 2019 12:03:17 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

कंपनी के नाम १५ बैंकिंग खाते, जेल में बंद मुख्य आरोपी की न्यायिक रिमांड की तैयारी

Chitfund Company Case Two other accused arrested by police

चिटफंड कंपनी प्रकरण में दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर। चिटफंड कंपनी की आड़ में दोगुना राशि देने की लालच में सैकड़ो लोगों की करोड़ों राशि की धोखाधड़ी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं पुलिस अब भिंड जेल में बंद मुख्य आरोपी को पूछताछ में लेने के लिए न्यायिक रिमांड की तैयारी में जुटी है। कोतवाली थाना में 2 अक्टूबर 2016 को हितग्राहियों की शिकायत पर दर्ज मामले के बाद पुलिस ने कंपनी के मुख्य एजेंट पंचूलाल प्रजापति, त्रिवेणी प्रजापति, राकेश, रामपाल महरा तथा कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार कुंवर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत के निर्देशन एवं कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक अभय राज सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता एवं आरक्षक अनूप पुषाम की टीम गठित ने आरबीएन कंपनी के मुख्य आरोपी सीएमडी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने 21 अप्रैल को उप्र. के जिला जालौन एवं मप्र. के भिंड रवाना हुई थी, जहां पर 22 अप्रैल को कोतवाली पुलिस ने भिंड पहुंचकर कंपनी के सीएमडी मुख्य आरोपी ४१ वर्षीय रामनिवास पाल पिता अंगद पाल निवासी ग्राम विजयगढ़ थाना पवई जिला भिंड हाल निवास 25/26 सूर्य विहार कॉलोनी गोले के मंदिर ग्वालियर के संबंध में जानकारी ली। आरोपी रामनिवास पाल 420 के प्रकरण में फिलहाल जेल में बंद है। इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रिमांड की तैयारी में जुटी है। जबकि अन्य दो आरोपी मनोज कुमार भदौरिया एवं शिवानंद सिंह राजपूत की तलाश की गई है। आरोपी शिवानंद सिंह ग्वालियर का सही नाम शिवानंद सिंह उर्फ हरेन्द्र सिंह है। पुलिस ने जालौन पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहायोग से दोनों आरोपीगणों को भिंड से 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनो ही आरोपियों ने कंपनी का मुख्य संचालन राम निवास पाल, अशोक पाल तथा रविकांत पाल एवं उनके सहयोगी हरिओमशरण राय भोपाल का होना बताया, आरबीएन कंपनी का मुख्य कार्यालय 402 नंदिनी अपार्टमेंट माल रोड मुरार ग्वालियर में संचालित था तथा कंपनी से संबंधित 15 खातों की जानकारी ग्वालियर, दिल्ली, भोपाल, क टनी, रीवा, सहित अन्य में होना पाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो