scriptसद्भावनापूर्ण समाज निर्माण नगरवासियों ने लगाई मैराथन दौड़ | Citizens of goodwill building a marathon run | Patrika News

सद्भावनापूर्ण समाज निर्माण नगरवासियों ने लगाई मैराथन दौड़

locationअनूपपुरPublished: Aug 21, 2019 08:09:13 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

खेल परिसर में पौधारोपण कर लिया संरक्षण का संकल्प

Citizens of goodwill building a marathon run

सद्भावनापूर्ण समाज निर्माण नगरवासियों ने लगाई मैराथन दौड़

अनूपपुर। राजीव गांधी की ७५वीं जयंती २० अगस्त सद्भावन दिवस के मौके पर मंगलवार की सुबह अनूपपुर नगरवासियों ने रेलवे स्टेशन चौराहा पर सद्भावना पूर्ण समाज के विकास की शपथ के साथ मैराथन दौड़ लगाई। सैकड़ा से अधिक नगरवासियों ने नगर के मुख्य चौराहों कोतावली तिराहा, बस स्टैंड से होते हुए आदर्श मार्ग, वार्ड क्रमांक २ रामजानकी मंदिर से गुजरते खेल परिसर पहुंचे, जहां विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मैराथन दौड़ के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कोतवाली पुलिस के जवानों ने भी दौड़ लगाई। खेल परिसर पहुंचने पर स्व. राजीव गांधी के ७५ वीं जयंती के मौके पर उनके छायाचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया गया। इस मौके नगर के गणमान्य नागरिकों ने स्व. राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने की अपील की गई। इस मौके पर मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए विजयी धावकों को गणमान्य अतिथियों द्वारा शील व प्रमाण प्रत्र प्रदान किया गया। जबकि मैराथन में शामिल रहे समस्त लोगों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसके बाद समस्त नगरवासियों ने खेल परिसर में सैकड़ा से अधिक पौधो का पौधारोपण किया। जहां पौधा संरक्षण के लिए मैकल क्लब ने आगे आते हुए उसके सरंक्षण की जिम्मेदारी ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो