scriptशहर सरकार आपके द्वार शिविर में मध्यान्ह भोजन नहीं बनने की शिकायत | City government complains about mid-day meal in your door camp | Patrika News

शहर सरकार आपके द्वार शिविर में मध्यान्ह भोजन नहीं बनने की शिकायत

locationअनूपपुरPublished: Oct 19, 2019 03:23:31 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

वार्डवासियों ने समस्याओं से प्रतिनिधियों व अधिकारियों को कराया अवगत

City government complains about mid-day meal in your door camp

शहर सरकार आपके द्वार शिविर में मध्यान्ह भोजन नहीं बनने की शिकायत

अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 15 पुरानी बस्ती में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय बालक परिसर में वार्डवासियों की समस्याओं के निराकरण नपा द्वारा शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें15 के वार्डवासियों ने अपनी समस्याएं रखी। प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर एवं सीएमओ यशवंत शर्मा, नपा उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य योगेन्द्र राय, रामाधार बैगा, अनिल पटेल सहित नपा स्टॉफ शिकायतों को सुना और निराकरण के आश्वासन दिए। वार्डवासियों द्वारा आवास, बिजली, पानी, सडक़ एवं साफ-सफाई के सम्बंध में अपनी शिकायतें रखी। नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने बताया की इस शिविर का उद्देश्य केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी वार्डवासियों तक पहुंचाना एवं लाभ दिलाया जाना है। शिविर में आवास, समग्र आईडी बनवाने, आधार कार्ड बनवाने, पेंशन नहीं मिलने से संबंधित शिकायतों का भी निराकरण किया जा रहा है। वहीं जिस स्कूल में शिविर का आयोजन हुआ उसी स्कूल के बच्चो ने भोजन नहीं मिलने की शिकायत भी की। जिसके बाद सीएमओ, नपा उपाध्यक्ष, सदस्यों ने स्कूल में बच्चो के संबंध में जानकारी ली, जहां शिक्षक संजय निगम ने बताया की विद्यालय में कुल 55 बच्चे अध्ययनरत है। इनमें 34 बच्चे ही उपस्थित है। जब बच्चों को माध्यान्ह भोजन नहीं मिलने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया शारदा स्व-सहायता समूह को इसकी जिम्मेदारी दी गई, जिनके द्वारा आज बच्चों को भोजन नहीं दिया जा सका है। बच्चे भूखे नहीं रहे इसके लिए शिक्षक ने सभी बच्चो को बिस्कुट खिलाया गया था। निरीक्षक सीएमओ ने इस संबंध में तत्काल की उपस्थिति पंजीयन में नोट लगाते हुए शारदा स्व सहायता समूह के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो