कागजों में नगर की सफाई, सड़क पर गंदगी, तीन वाहनों के भरोसे नगर का कचरा संग्रहण
8 वाहनों में 5 खराब, बजट की कमी में वाहनों का नहीं हो रहा समय से मरम्मत

अनूपपुर। कागजों में नगर की सफाई व्यवस्थाओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाला नगरपालिका अनूपपुर अपनी स्वच्छता रैकिंग ग्राफ के सुधार के प्रति गम्भीर नहीं है। १०वें पायदान से ८७ वें स्थान पर पहुुंचने के बाद भी नगर की सफाई व्यवस्था पूर्व की भांति ही बदहाल बनी हुई है। सडक़ों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है तो नालियों में जमा पानी बजबजा रहा है। जबकि नगरपालिका सफाई के लिए अब दो पालियों में कर्मचारियों की सेवाएं ले रहा है। सडक़ के किनारे काउ कैचर लगे हैं। बावजूद नगर से कचरा हटने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के अनुसार कचरा संग्रहण के लिए नगरपालिका ने पूर्व में ४ छोटी वाहनों के साथ दो रिक्शा की खरीदारी की थी। लेकिन सालभर में दोनों रिक्शा कचरा संग्र्रहण वाहन कबाड़ हो गए। जबकि चार छोटी वाहनों में तीन जर्जर होकर शो रूम पहुंच गए। जहां पिछले माहभर से बजट के अभाव में मरम्मती कार्य से वंचित हैं। फिलहाल तीन छोटी वाहन के साथ नगर के १५ वार्ड का कचरा संग्रहण किया जा रहा है। इसके कारण दो-तीन दिनों के बाद वाहन वार्ड का चक्कर लगाने दोबारा पहुंच रही है। नगरवासियों का कहना है कि दो-तीन दिनों बाद वाहन के पहुंचने के कारण रोजाना निकलने वाले कचरे को वार्डवासी नालियों व सडक़ किनारे फेंक रहे हैं, इससे भी दुर्गंध और अव्यवस्था का माहौल बन रहा है।
बॉक्स: सर्वेक्षण रैकिंग में रहा दयनीय हाल
अनूपपुर नगरीय क्षेत्र को सफाई के हिसाब से तीन जोन बस्ती, चेतनानगर, और बाजार क्षेत्र में बंटा गया है। जिसमें २ सुपरवाइजर सहित ५८ सफाईकर्मी व चालक अमला सहित ८५ कर्मचारी है। इनकी मदद के लिए ४ ट्रैक्टर वाहन, ६ कचरा संग्रहण और २ बैटरी संचालित रिक्शा लगाए गए हैं। लगभग प्रति माह १.५० लाख रूपए से अधिक डीजल पर खर्च भी किए जा रहे हैं। इसके अलावा दैनिक कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक प्रति माह लगभग २० लाख का खर्च भी हो रहा है। लेकिन नगर की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं रही। यहीं कारण है कि प्रदेश स्तरीय जारी स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में वर्ष २०१९ में १०वें स्थान प्राप्त कर सम्मानित होने वाला यह निकाय वर्ष २०२० के जारी सूची में गिरकर ८७वां स्थान पर रहा। जबकि देश की सर्वेक्षण सूची में टॉप १०० के ९६वंा स्थान बनाने वाला नगर निकाय अनूपपुर वर्ष २०२० के जारी सर्वेक्षण सूची में नीचे गिरते हुए ४०२वें स्थान पर पहुंचा है।
--------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज