अनूपपुर

सड़क पर बिगड़ा कोयला लोड ट्रक, यातायात हुआ प्रभावित

दोनों दिशाओं में सैकड़ो वाहनों की लम्बी कतार

अनूपपुरMar 08, 2021 / 12:15 pm

Rajan Kumar Gupta

सड़क पर बिगड़ा कोयला लोड ट्रक, यातायात हुआ प्रभावित

अनूपपुर। छतीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा को जोडऩे वाली पेंड्रा छत्तीसगढ़- मुंडा, भेलमा, जैतहरी अनूपपुर पहुंच मार्ग पर रविवार की सुबह ग्राम मुंडा के समीप कोयला लोड ट्रक अचानक बिगड़ गया। जिसके बाद देखते ही देखते सैकड़ो वाहनों की लम्बी कतार दोनों दिशाओं में लग गई। इससे जहां ग्रामीण मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालको सहित पैदल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि रविवार की सुबह लगभग 6 बजे बीच सडक़ पर कोयला परिवहन करने वाला हाईवा बिगड़ गया। यहां से प्रतिदिन दिन सैकड़ों की तादाद में ट्रकों की आवाजाही बनी रहती है, जो बिलासपुर, कोरबा, छत्तीसगढ़ के अन्य स्थानों पर कोयला परिवहन किया जाता है। जिससे सडक़ो की स्थित बदहाल और जर्जर हो चली है। वहीं आवागमन करने वाले बाइक चालको को धूल के गुब्बारो का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत पूर्व में ग्रामीणों द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार किया जा चुका है। इसके बाद भी कोई सुधार कार्य नहीं करवाया गया है। वहीं रविवार की सुबह खराब वाहन के कारण ग्रामीणों को दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ा।
————————————————

Home / Anuppur / सड़क पर बिगड़ा कोयला लोड ट्रक, यातायात हुआ प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.