कोयला खनन से कई हेक्टेयर में बना गहरा गोफ, दुर्घटनाओं की आशंका
भय से किसानों ने खेती छोड़ी, परत बनी खेत
अनूपपुर
Published: June 13, 2022 09:51:35 pm
अनूपपुर। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत बिजुरी उपक्षेत्र में कॉलरी प्रबंधन के कोयला खनन से अब आस पास के जमीन पर गोफ बनने लगे हैं। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसकी भरपाई प्रबंधन ने अब तक नहीं कराया है। वहीं मानसूनी बारिश के गिरने की संभावनाएं भी बढ़ गई है। जिसकी भराई नहीं होने पर आम रास्ते पर बना यह गहरा गोफ कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। बताया जाता है कि बिजुरी उपक्षेत्र अंतर्गत मौहरी से लोहसरा जाने वाले मार्ग पर मोटवानी क्रेशर के पास पिछले दिन हुई बारिश के उपरांत जमीन पर गहरे गोफ बन गए हैं। जिससे किसानों की कई हेक्टेयर भूमि इस वजह से जगह जगह धसक सी गई है।
बिना भूमि अधिग्रहण, कोयला खनन जारी
जिस स्थान पर गहरे गोफ बन गए हैं, वह भूमि मौहरी और लोहसरा के स्थानीय काश्तकारों की है। जिसका बिना अधिग्रहण किए हुए भूमि तल से कॉलरी प्रबंधन डिपलेरिंग करते हुए कोयला उत्खनन कर लिया है। इस पर काश्तकारों ने कलेक्टर से मामले की जांच कराते हुए प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की थी। वहीं लंबे समय से स्थानीय कृषक प्रबंधन पर बिना भूमि अधिग्रहण कर उनकी जमीन से कोयला खनन किए जाने की शिकायत दर्ज कराते रहें है। किसानों का आरोप है कि गोफ के कारण कृषि कार्य बंद है, सिंचाई में सारा पानी जमीन के अंदर घुस जाता है, साथ ही खेत उबड़-खाबड़ से बने हुए हैं। इससे खेती कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं। किसानों को भय है कि खेती के दौरान जमीन नीचे की ओर धसक जाएगी।
-------------------------------------------------

कोयला खनन से कई हेक्टेयर में बना गहरा गोफ, दुर्घटनाओं की आशंका
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
