scriptओडि़शा में निवासरत अनूपपुर के 26 विद्यार्थियों से कलेक्टर ने वीडियो कॉल से पूछा कुशलमंगल | Collector asked video call from 26 students of Anuppur residing in Odi | Patrika News

ओडि़शा में निवासरत अनूपपुर के 26 विद्यार्थियों से कलेक्टर ने वीडियो कॉल से पूछा कुशलमंगल

locationअनूपपुरPublished: Apr 01, 2020 08:39:39 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

बच्चों ने कहा यहां कोई तकलीफ नहीं, समस्या पर सम्पर्क करने दी सलाह

Collector asked video call from 26 students of Anuppur residing in Odi

ओडि़शा में निवासरत अनूपपुर के 26 विद्यार्थियों से कलेक्टर ने वीडियो कॉल से पूछा कुशलमंगल

अनूपपुर। नवोदय विद्यालय अमरकंटक के 26 छात्र एवं छात्राएं, इस समय नवोदय विद्यालय बोलांगीर (ओडिशा) में हैं। इन समस्त बच्चों से कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने वीडियो कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर उनका कुशल मंगल पूछा। सभी बच्चे ठीक हैं सकुशल हैं। कलेक्टर ने बच्चों को कोरोना संक्रमण के प्रति रोकथाम एवं बचाव के समस्त उपायों को अपनाने एवं नियमित रूप से हाथ साफ करते रहने के लिए कहा है। साथ ही कहा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिला प्रशासन अनूपपुर से सम्पर्क कर सकते हैं। इस सम्बंध में कलेक्टर बालांगीर अरिंदम दकुआ से बात की, जहां कलेक्टर ने आश्वस्त किया गया कि बच्चों को यहां किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। कलेक्टर ने अपील की है कि अनूपपुर जिले के ऐसे नागरिक जो अन्य प्रदेशों में हैं, वे वहीं रहें, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसके लिए वे जिला प्रशासन अनूपपुर से सम्पर्क करें, उन्हें आवश्यक सहयोग मुहैया कराया जाएगा। विभिन्न प्रदेशों के लिए प्रदेशवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनसे सम्पर्क कर नागरिक/ श्रमिक अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। समस्याओं का सम्बंधित प्रशासन से सम्पर्क कर निदान कराया जाएगा।
—————————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो