scriptमहिला मतदाता जागरूकता सम्मेलन में कलेक्टर ने किया महिला मतदाताओं से आह्वान | Collector elects women voters in women voter awareness conference | Patrika News

महिला मतदाता जागरूकता सम्मेलन में कलेक्टर ने किया महिला मतदाताओं से आह्वान

locationअनूपपुरPublished: Apr 11, 2019 08:30:06 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

मतदान में सहभागिता निभा महिलाएँ आगे आकर पुरुषों से मारें बाजी- कलेक्टर

Collector elects women voters in women voter awareness conference

महिला मतदाता जागरूकता सम्मेलन में कलेक्टर ने किया महिला मतदाताओं से आह्वान

अनूपपुर। ‘एक सशक्त समाज एक समृद्ध परिवार की संकल्पना जिस प्रकार महिलाओं की सहभागिता के बिना सम्भव नहीं ठीक उसी प्रकार सशक्त लोकतंत्र की सोच भी महिलाओं की सहभागिता के बिना अपूर्ण है बेमानी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर स्वसहायता भवन में महिला मतदाता जागरुकता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इस बात की सराहना की कि अनूपपुर का समाज महिलाओं के महत्व को समझता है। शायद यही कारण है कि अनूपपुर जिले का लिंगानुपात सम्पूर्ण भारत की तुलना में अच्छा है। लेकिन इस सोच का प्रमाण मतदान में सहभागिता में भी परिलक्षित होना आवश्यक है। सभी महिला मतदाताएं 29 अप्रैल को मतदान करने एवं लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के विषय में भी पुरुषों को पीछे छोडऩे के लिए आगे आए। इस मौके पर कलेक्टर के नेतृत्व में स्वसहायता भवन से रैली निकाली गई। जिसमें लोकतंत्र की अलख जगाते हुए बस स्टैंड परिसर तक पहुंची। सभी महिलाओं ने 29 अप्रैल को मतदान करने की शपथ ली एवं अपने समस्त परिवार जनो एवं आस पड़ोस की महिलाओं को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। वहीं कलेक्टर ने स्वयं सार्वजनिक परिवहन एवं अन्य वाहनो में मतदान दिवस के स्टीकर लगाए। जिसमें 29 अप्रैल को निभाए जाने वाले नैतिक दायित्व का संदेश छपा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो