इस विकासखंड के विकास कार्यो का जायजा लेने गांवों तक पहुंची कलेक्टर, ली जानकारी
भ्रमण के दौरान किया पौधारोपण, संरक्षण की दी जिम्मेदारी
अनूपपुर
Published: July 31, 2022 10:26:56 pm
अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचलों में ग्रामीण विकास के कार्यों का जायजा लेने शनिवार को कलेक्टर सोनिया मीणा पुष्पराजगढ़ पहुंची, जहां ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर पंचायतों में संचालित विकास कार्यों का समीक्षा की। इस मौके पर ग्राम किरगी के शासकीय मत्स्य हेचरी में मत्स्य सीड्स प्रोडक्शन कार्य का अवलोकन किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों से कार्य के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद कलेक्टर ग्राम पंचायत धीरू टोला पहुंची। यहां ग्राम गोगा में वाटरशेड, मनरेगा के कन्वर्जेंस से संचालित अमृत सरोवर कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यों का अवलोकन करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। यहां उन्होंने फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। इस दौरान साथ रहे अन्य विभागीय प्रमुखों ने भी पौधारोपण कर स्थानीय जिम्मेदारों को पौधा संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद ग्राम पंचायत जीलग के ग्राम नादपुर में अमृत सरोवर का निरीक्षण कर अमृत सरोवर को शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप जन उपयोगी बनाने के सार्थक प्रयास के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरोवर में आजीविका संवर्धन की गतिविधियां को संचालित करने के लिए ग्रामीणों को जोड़ा जाए। अमृत सरोवर के मेढ पर कटहल, अमरूद, आंवला के पौधों का रोपण किया। औषधि खेती के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत लेमनग्रास की खेती का ग्राम बहपुर व पोड़ी में किसानों के खेत में पहुंचकर लेमनग्रास पौधरोपण का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पूर्व लेमनग्रास की स्लिप औषधि खेती की सहयोगी संस्था सीमैप लखनऊ के सहयोग से जिले में पहुंची है। जिसका रोपण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। कलेक्टर के प्राथमिकता कार्यक्रम में शामिल औषधि खेती के इस प्रोजेक्ट लेमनग्रास के संबंध में उन्होंने अधिकारियों से मौके पर जानकारी ली तथा किसानों को लेमनग्रास की खेती के संबंध में प्रोत्साहित करते हुए उनसे इस संबंध में फीडबैक प्राप्त किया।
-----------------------------------------------------------

इस विकासखंड के विकास कार्यो का जायजा लेने गांवों तक पहुंची कलेक्टर, ली जानकारी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
