अनूपपुर

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पर कलेक्टर ने लगाई फटकार

अगले सप्ताह नही हुआ सुधार तो लगेगी वेतन आहरण पर रोक

अनूपपुरFeb 17, 2020 / 08:44 pm

Rajan Kumar Gupta

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पर कलेक्टर ने लगाई फटकार

अनूपपुर। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण की समीक्षा के दौरान १७ फरवरी को लचर प्रगति पाए जाने पर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही कहा, विभागीय उदासीनता पर सम्बंधित विभाग प्रमुखों को दोषी मानते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा शासन की समस्याओं को जानना एवं उनका उचित संतुष्टिपूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में निराकरण सुशासन का मूल है। अगले सप्ताह की समीक्षा में जिन विभागों के प्रकरणो के निराकरण की प्रगति संतोषजनक नही पाई जाएगी उनके वेतन का आहरण रोक दिया जाएगा। कलेक्टर द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, वित्त विभाग एवं सहकारिता विभाग सम्बंधी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की संख्या पर वृद्धि पाए जाने पर युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की उदासीनता पर सम्बंधित अधिकारी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के भागी होंगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, किसान कल्याण एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पिछले सप्ताह सकारात्मक प्रगति पाए जाने पर विभागीय प्रयासों को सराहा गया एवं इस उत्कृष्टता को बनाए रख कार्य करने के लिए कहा गया। शौचालयों के निर्माण कार्य की प्रगति की जनपदवार समीक्षा की गई एवं सम्बंधित सीईओ जनपद को कार्ययोजना बनाकर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा आगामी पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्था बनाने अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अमरकंटक में शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
————————————————————-

Home / Anuppur / सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पर कलेक्टर ने लगाई फटकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.