लक्षित वैक्सीनेशन को पूरा करने कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा
अनूपपुरPublished: Nov 26, 2021 09:39:00 pm
27 नवम्बर को आयोजित होगा वैक्सीनेशन महाअभियान


लक्षित वैक्सीनेशन को पूरा करने कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा
अनूपपुर। आगामी 27 नवम्बर को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में टीका की द्वितीय डोज से वंचित लोगों को गृह भेंट, मोबलाईजेशन के माध्यम से टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। ताकि टीका की समय-सीमा (ड्य) पार करने वाले हितग्राहियों को शत-प्रतिशत टीकाकृत किया जा सके। यह बात कलेक्टर सोनिया मीणा ने वैक्सीनेशन कार्य में जिला स्तर से नोडल अधिकारी बनाए गए जिला स्तरीय अधिकारियों उनके आवंटित कलस्टर से संबंधित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान कही। कलेक्टर ने अधिकारियेां को वैक्सीनेशन के लिए अपने कलस्टर अंतर्गत चौपाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने तथा वैक्सीनेशन के प्रति उनकी शंका समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए मुनादी कर टीकाकरण स्थल की जानकारी दी जाए तथा जिंगल्स के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने अधिकारियेां को गृह भेंट करने तथा ड्यू हितग्राहियों से सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय अधिकारियों को अपने क्षेत्रांतर्गत सम्पूर्ण अमले का उपयोग कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करने वाले अधिकारी संबंधित जनपद सीईओ व ग्राम पंचायत सचिव से सम्पर्क कर ड्यू लोगों की जानकारी सग्रहित करें व उनसे स्वयं तथा मैदानी अमले के माध्यम से गृह भेंट सुनिश्चित कर टीकाकरण कराएं।
------------------------------------------------------