scriptकलेक्टर ने कहा 24 जून के पूर्व समस्त स्कूलों में सफाई, पुताई और शौचालय क्रियाशील हो | Collector said cleanliness, panting and toilets in all schools before | Patrika News

कलेक्टर ने कहा 24 जून के पूर्व समस्त स्कूलों में सफाई, पुताई और शौचालय क्रियाशील हो

locationअनूपपुरPublished: Jun 21, 2019 02:59:53 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

स्कूल चले हम 2019-20 की जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

Collector said cleanliness, panting and toilets in all schools before

कलेक्टर ने कहा 24 जून के पूर्व समस्त स्कूलों में सफाई, पुताई और शौचालय क्रियाशील हो

अनूपपुर। कलेक्टर की अध्यक्षता में 19 जून को ‘ स्कूल चले हम 2019-20’ की जिला स्तरीय कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समस्त स्कूल जाने योग्य बच्चे आयु एवं कक्षानुरूप शत प्रतिशत दर्ज हों। स्कूल आरंभ तिथि 24 जून के पूर्व समस्त स्कूलों में साफ-सफाई, पुताई, शौचालय क्रियाशील हो। 24 जून को समस्त स्कूलों, छात्रावासों को साज-सज्जा युक्त करें, स्कूल के प्रथम दिन कुछ नवाचार आधारित गतिविधि करें जिससे स्कूल में आनंददायी वातावरण निर्मित हो। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिवर्ष कक्षा 1 में दर्ज संख्या में कमी आ रही है तथा कुछ बच्चे कक्षा 5 से उत्तीर्ण होकर कक्षा 6 में प्रवेशित नहीं हो रहे है, जिससे ट्रंाजीशन लास बढ़ रहा है और बच्चे स्कल से बाहर प्रदर्शित हो रहे है। इसके लिए राज्य स्तर से निर्धारित 14929 कक्षा 1 में दर्ज होने योग्य बच्चों की सूची प्राप्त कर उनका बच्चेवार टैंकिंग कर स्कूल में अनिवायत: दर्ज कराया जाए। इसी प्रकार राज्य स्तर से चिन्हित कक्षा 5वीं उत्तीर्ण बच्चों 13305 को निकट माध्यमिक स्कूल में दर्ज कराया जाए एवं समग्र पोर्टल पर मैपिंग किया जाए। समस्त छात्र हितग्राही योजनाएं, नि:शुल्क पाठय पुस्तक, गणवेश , साइकल से समय सीमा में बच्चों को लाभान्वित कराए। दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन कर स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराए। स्कूलों में पदस्थ समस्त शिक्षक समय पर एवं निरंतर स्कूल में उपस्थित रहकर अध्यापन कार्य करेें। उपरोक्त योजनाओं की आगामी माह में पुन: समीक्षा की जाएगी, किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। जिपं सीईओ ने कहा ऐसे मजरे टोला जहां 10-15 घर की बस्ती है तथा वहां बैगा, सहरिया, एवं अन्य आदिवासी वर्ग के बच्चे है उनका सर्वेक्षण कर निकट स्कूल में नामांकन दर्ज कराए, ताकि लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति हो सके। कार्यशाला में जिपं सीईओ सरोधन सिंह, डीपीसी हेमन्त खैरवाल, जिले के समस्त एपीसी, सहायक यंत्रंी , प्रोग्रामर, बीआरसीसी, बीएसी, संकुल प्राचार्य, जन शिक्षक, उपयंत्री, छात्रावास वार्डन, एमआरसी, लेखापाल तथा एमआईएस समन्वयक उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो