script

मप्र-छग बॉर्डर पहुंचे कमिश्नर कहा- रोज़ाना सीमापार से सब्ज़ी लाने वालों को करें आइसोलेट

locationअनूपपुरPublished: Apr 24, 2020 09:27:49 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

सीमावर्ती ग्रामों के अन्य रास्तों की निगरानी के लिए ग्राम रक्षा समिति के गठन का दिया निर्देश

Commissioner reached Madhya Pradesh border, said- isolate those who br

मप्र-छग बॉर्डर पहुंचे कमिश्नर कहा- रोज़ाना सीमापार से सब्ज़ी लाने वालों को करें आइसोलेट

अनूपपुर। डिंडौरी में कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीज की सूचना के बाद आयुक्त शहडोल एवं रीवा संभाग डॉ अशोक कुमार भार्गव ने मप्र एवं छत्तीसगढ़ की वेंकटनगर सीमा का निरीक्षण किया। जहां संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही साथ ही सामानो के परिवहन को अनावश्यक न रोकने की बात कही। मालवाहक वाहनो, ट्रक, पिक-अप वाहनों को ज़रूरी दस्तावेज जांच कर अनुमति दी जाए। लेकिन यह अवश्य रहे कि ऐसे वाहनो में सोशल डिस्टेंसिंग मानको का पालन किया गया हो। वाहन के लिए 1 ड्राइवर एवं 1 सहायक तथा सिर्फ़ 1 अतिरिक्त ड्राइवर की अनुमति है। किसी भी स्थिति में मालवाहक वाहनो में व्यक्तियों का परिवहन न हो इस पर कड़ी नजऱ रखी जाए। बॉर्डर पर आए ट्रक के कागज़़ों का निरीक्षण भी किया गया तथा ट्रक ड्राइवर को कोरोना संक्रमण से बचाव एहतियात बरतने नाक मुंह को मास्क अथवा गमछे से अनिवार्य रूप से ढंके रहने के लिए कहा गया। आयुक्त द्वारा बॉर्डर नियंत्रण लॉगबुक का निरीक्षण किया गया तथा आने जाने वालों की अनुमति की टीप का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजग़ार सहायक से सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्यान्न वितरण, मध्याह्न भोजन के राशन वितरण के सम्बंध में जानकारी ली। कमिश्नर ने ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानो को नियमित रूप से सैनिटाईज करने निर्देशित किया। कमिश्नर ने बॉर्डर से नियमित रूप से सब्जय़िों के मालवाहक वाहन द्वारा आवाजाही करने पर ऐसे व्यक्तियों को ग्रामीणों से चर्चा कर आइसोलेट करने की बात कही। इन चिन्हित व्यक्तियों द्वारा सब्ज़ी सिर्फ़ आइसोलेशन कैम्प तक लाई जाए जहां से अन्य ग्रामीण उसे ले जाएं। आइसोलेट किए हुए व्यक्तियों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की जाए। वहीं डिंडोरी एवं पेंड्रा-गौरेला-मरवाही में कोरोना संक्रमण पाए जाने से सीमाओं पर सख्त निगरानी के लिए सीमावर्ती ग्रामों के जागरूक युवाओं का ग्राम रक्षा समिति का गठन करने निर्देश दिए, ताकि मुख्य मार्गों के साथ अन्य मार्गों पर भी प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित हो। इस दौरान डीआईजी शहडोल रेंज पीएस उईके, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
———————————————-

ट्रेंडिंग वीडियो