जैतहरी में उपयंत्री के निर्माण कार्यो की कमेटी करेगी जांच, सडक़ व विद्युतीकरण विषयों पर चर्चा
एमपीआरडीसी के अधिकारी अनुपस्थित, सदस्यों ने नाराजगी जताकर शासन से शिकायत का लिया निर्णय

अनूपपुर। जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। बैठक में पीएमवाईजीएस, सघन विद्युतीकरण, ग्राम पंचायत बनगंवा के अन्तर्गत 14वें वित्त आयोग के कार्यों के मजदूरी भुगतान, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कार्यों एवं राशि जारी करने के संबंध में, सुदूर संपर्क ग्राम सडक़ के कार्यों के साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, परफॉर्मेंस ग्रांट के आवंटन विषयक चर्चा की गई। जबकि ग्राम पंचायत में पिछले 6 वर्षों में किए गए निर्माण कार्य के संबंध में जांच कमेटी विषयक चर्चा के साथ ही विकासखंड जैतहरी में पदस्थ उपयंत्री इंद्रजीत सिंह एवं रेशमा सिंह के कार्यकाल में हुए निर्माण कार्यों की जांच कमेटी गठन कर जांच कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं बैठक में मप्र राज्य सडक़ विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई सडक़ के दोनों ओर पक्की नाली निर्माण कराए जाने तथा सडक़ की गुणवत्ता का परीक्षण कराने पडल मिट्टी डालने का कार्य ठीक नहीं होने पर परीक्षण कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए। साथ ही कार्य को गुणवत्ता अनुसार कराए जाने को कहा गया। बैठक में एमपीआरडीसी के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति व्यक्त करते हुए राज्य शासन को पत्राचार के माध्यम से इसकी जानकारी देने का निर्णय लिया गया है। बैठक मेंजिपं अध्यक्ष रूपमती सिंह की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो, जिपं अतिरिक्त सीईओ केके सोनी, सदस्य भूपेंद्र सिंह, मंगलदीन साहू, सरला सिंह, स्नेहलता सोनी, माया चौधरी, शकुंतला सिंह, जपं पुष्पराजगढ़ अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज