scriptजैतहरी में उपयंत्री के निर्माण कार्यो की कमेटी करेगी जांच, सडक़ व विद्युतीकरण विषयों पर चर्चा | Committee for construction work of subcontractors in Jaithari to discu | Patrika News

जैतहरी में उपयंत्री के निर्माण कार्यो की कमेटी करेगी जांच, सडक़ व विद्युतीकरण विषयों पर चर्चा

locationअनूपपुरPublished: Mar 05, 2021 12:11:44 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

एमपीआरडीसी के अधिकारी अनुपस्थित, सदस्यों ने नाराजगी जताकर शासन से शिकायत का लिया निर्णय

Committee for construction work of subcontractors in Jaithari to discu

जैतहरी में उपयंत्री के निर्माण कार्यो की कमेटी करेगी जांच, सडक़ व विद्युतीकरण विषयों पर चर्चा

अनूपपुर। जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। बैठक में पीएमवाईजीएस, सघन विद्युतीकरण, ग्राम पंचायत बनगंवा के अन्तर्गत 14वें वित्त आयोग के कार्यों के मजदूरी भुगतान, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कार्यों एवं राशि जारी करने के संबंध में, सुदूर संपर्क ग्राम सडक़ के कार्यों के साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, परफॉर्मेंस ग्रांट के आवंटन विषयक चर्चा की गई। जबकि ग्राम पंचायत में पिछले 6 वर्षों में किए गए निर्माण कार्य के संबंध में जांच कमेटी विषयक चर्चा के साथ ही विकासखंड जैतहरी में पदस्थ उपयंत्री इंद्रजीत सिंह एवं रेशमा सिंह के कार्यकाल में हुए निर्माण कार्यों की जांच कमेटी गठन कर जांच कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं बैठक में मप्र राज्य सडक़ विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई सडक़ के दोनों ओर पक्की नाली निर्माण कराए जाने तथा सडक़ की गुणवत्ता का परीक्षण कराने पडल मिट्टी डालने का कार्य ठीक नहीं होने पर परीक्षण कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए। साथ ही कार्य को गुणवत्ता अनुसार कराए जाने को कहा गया। बैठक में एमपीआरडीसी के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति व्यक्त करते हुए राज्य शासन को पत्राचार के माध्यम से इसकी जानकारी देने का निर्णय लिया गया है। बैठक मेंजिपं अध्यक्ष रूपमती सिंह की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो, जिपं अतिरिक्त सीईओ केके सोनी, सदस्य भूपेंद्र सिंह, मंगलदीन साहू, सरला सिंह, स्नेहलता सोनी, माया चौधरी, शकुंतला सिंह, जपं पुष्पराजगढ़ अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो