scriptआपदा प्रबंधन पर संवाद; आपदाओं से निपटने के लिए औद्योगिक इकाइयों के बीच तालमेल जरूरी: अमन मिश्रा | Communication on Disaster Management Need to synergize industrial unit | Patrika News
अनूपपुर

आपदा प्रबंधन पर संवाद; आपदाओं से निपटने के लिए औद्योगिक इकाइयों के बीच तालमेल जरूरी: अमन मिश्रा

आपदा प्रबंधन पर संवाद; आपदाओं से निपटने के लिए औद्योगिक इकाइयों के बीच तालमेल जरूरी: अमन मिश्रा

अनूपपुरMar 09, 2019 / 09:19 pm

Rajan Kumar Gupta

Communication on Disaster Management Need to synergize industrial unit

आपदा प्रबंधन पर संवाद; आपदाओं से निपटने के लिए औद्योगिक इकाइयों के बीच तालमेल जरूरी: अमन मिश्रा

हिंदुस्तान पावर में आपदा प्रबंधन पर हुए संवाद ने उद्योगों के बीच सहयोग को दी नई दिशा
अनूपपुर।‘किसी भी आपदा से निपटने के लिए आपसी सहयोग की निर्णायक भूमिका रही है। ऐसे में जब संभाग में औद्योगिकरण की प्रक्रिया तेज़ हो रही है, औद्योगिक आपदाओं से निपटने के लिए उद्योगों के बीच बेहतर तालमेल जरूरी है। इससे प्रशासन के लिए भी अपनी भूमिका निभाना आसान होगा।’ यह बात डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा ने आपदा प्रबंधन पर हिंदुस्तान पावर में हुए संवाद के दौरान कही। मीडिया प्रभारी तरूण कुमार तरूण ने बताया कि इस संवाद में प्रदेश के औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की उप-निदेशक नमिता तिवारी और एसईसीएल, रिलायंस सीवीएम, अमरकंटक थर्मल पावर स्टेशन एवं ओरिएंट पेपर मिल के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। डिप्टी कलेक्टर ने ऐसे संवाद को आपात स्थितियों से निपटने की दिशा में सराहनीय पहल करार दिया। कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट (एचआर-एडमिन) एचपी सिंह ने कहा कि ऐसा संवाद यह साबित करता है कि क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयां प्रतिकूल स्थितियों में आपसी सहयोग को लेकर गंभीर है। विशिष्ट अतिथि नमिता तिवारी ने कहा क्षेत्र में उद्योगों के बढ़ते घनत्व के साथ ही आपदा से निपटने की चुनौतियां बढ़ी हैं। आपदाओं से निपटने के लिए संसाधन, कौशल और अनुभव की साझेदारी जरूरी है। उन्होंने उद्योगों के बीच इसी तरह के त्रैमासिक परिसंवाद का भी सुझाव दिया है। हिंदुस्तान पावर के सीओओ एवं प्लांट हेड बीके मिश्रा ने कहा हिंदुस्तान पावर विकास से अधिक जिंदगियों को मूल्यवान समझता है। हम उद्योगों के बीच सहयोग को लेकर गंभीर हैं। सेफ्टी हेड जीसी पांडे ने आपदा से निपटने के लिए हिंदुस्तान पावर द्वारा तैयार रणनीति से अवगत कराया। उद्योग प्रतिनिधियों ने आपात स्थितियों में आपसी सहयोग बढ़ाने की वचनबद्धता जताई। इस मौके पर रवींद्र दुबे और कुलदीप सिंह बघेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी तथा पावर प्लांट के विभिन्न कंपनियों के कर्मचारी मौजूद रहे।

Home / Anuppur / आपदा प्रबंधन पर संवाद; आपदाओं से निपटने के लिए औद्योगिक इकाइयों के बीच तालमेल जरूरी: अमन मिश्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो