scriptशाम को अचानक खदान पहुंचे कम्प्यूटर बाबा, निरीक्षण कर अधिकारियों से ली जानकारी | Computer Baba suddenly reached the mine in the evening, inspected and | Patrika News
अनूपपुर

शाम को अचानक खदान पहुंचे कम्प्यूटर बाबा, निरीक्षण कर अधिकारियों से ली जानकारी

अनूपपुर दौरे पर पहुंचे कम्प्यूटर बाबा, अधिकारियों संग बैठक आज

अनूपपुरJan 28, 2020 / 09:11 pm

Rajan Kumar Gupta

Computer Baba suddenly reached the mine in the evening, inspected and

शाम को अचानक खदान पहुंचे कम्प्यूटर बाबा, निरीक्षण कर अधिकारियों से ली जानकारी

अनूपपुर। प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के प्रति गम्भीर शासन के साथ मप्र मंा नर्मदा और मां क्षिप्रा एवं मां मंदाकिनी नदी न्यास अध्यक्ष मप्र. महामंडेलश्वर कम्प्यूटर बाबा २७ जनवरी की शाम अनूपपुर प्रवास पर पहुंचे, जहां इंदिरा तिराहा स्थित सर्किट हाउस में स्थानीय पत्रकारों से बातचीत की। जिसमें कम्प्यूटर बाबा ने बताया कि वे सभी नदियों के सरंक्षण और और हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं। जहां जहां से शिकायतें सामने आई है, वहां भी मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा वे प्रदेश की नदियों को रेत की अवैध खनन की आड़ में खोखला नहीं होने दिया जाएगा। वहीं कम्प्यूटर बाबा ने खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षण से लगभग आधा घंटा तक जिले के रेत खदानों और उत्खनन को लेकर बातचीत की। जबकि शाम लगभग ६.३० बजे सोननदी पहुंचकर एकलव्य स्थित रेत खदान का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय, जिला खनिज अधिकारी पीपी राय, निरीक्षक राहुल शांडिल्य सहित राजस्व अधिकारी नायब तहसीलदार मौजूद रहे। कम्प्यूटर बाबा ने कहा वे रात सोननदी किनारे बनी नवीन सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे, जहां वे रात के समय नदी से होने वाले रेत परिवहन पर भी अपनी निगाहें रखेंगे। बताया जाता है कि कम्प्यूटर बाबा २८ जनवरी की सुबह नवीन सर्किट हाउस में पौधारोपण करेंगे और जिला प्रशासन के साथ बैठक कर कार्रवाहियों के सम्बंध में समीक्षा करेंगे।
———————

Home / Anuppur / शाम को अचानक खदान पहुंचे कम्प्यूटर बाबा, निरीक्षण कर अधिकारियों से ली जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो