पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ी कीमत के विरोध में कांग्रेस के बंद का मिला जुला असर
कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र में घूम-घूम कर दुकानदारो से बंद की अपील, दुकानदारों ने दिया समर्थन

अनूपपुर। देश में पेट्रोलियम पदार्थो की बेतहाशा बढ़ती कीमत और नागरिकों की ढीली होती जेब के विरोध में २० फरवरी को मप्र कांग्रेस के आह्वान पर आधा दिन बंद के समर्थन में जिलेभर में बंद का मिला जुला असर रहा। अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, पसान, बिजुरी, राजेन्द्रग्राम और अमरकंटक में अधिकांश दुकानें बंद रही। कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्रों के बाजार क्षेत्रों में घूम-घूम कर दुकानदारो ंसे बंद की अपील की। जिसमें दुकानदारों ने भी बढ़ती कीमतों के विरोध में अपना समर्थन देते हुए दुकान बंद रखे। हालंाकि शनिवार के कारण भी कुछ दुकानें बंद रही। लेकिन कांग्रेस के बंद के आह्वान पर अधिकांश दुकानों का शटर सुबह से दोपहर तक नहीं उठा। दोपहर के बाद बाजार पुन: खुले और लोगों ने अपनी जरूरतों की खरीदारी की। जिला कांग्रेस कमिटी अनूपपुर अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रकार से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में लगातार बढोत्तरी हो रही है। इससे जुड़ी व्यवस्थाएं भी प्रभावित हो रही है। पेट्रोल, डीजल और गैस महंगी हो चली है। इनकी महंगाई में माल परिवहन से जुड़े किराए में भी बढोत्तरी हो गई, उससे ढुलने वाला राशन महंगा हो गया। बसों के किराए बढ़ गए। सबसे बड़ी बात राशन की दामों में बढोत्तरी से आम गरीब परिवारों के लिए चूल्हे चलाना और खाना पकाना तक मुश्किलों वाला हो गया है। इसमें गरीबों के लिए कहां अच्छे दिन है। कोरोना ने पहले से ही लोगों को बेरोजगारी और व्यापारियों के कारोबार को प्रभावित कर रखा है। उपर से महंगी पेट्रोल आम जीवन को प्रभावित कर रही है।
बॉक्स: कांग्रेस पदाधिकारियों ने सम्भाला मोर्चा, विधायक और कार्यकर्ता उतरे सडक़
सुबह से दोपहर तक के बंद के आह्वान में कांग्रेस पदाधिकारियों ने १९ फरवरी की शाम को बाजार क्षेत्रों में घूम-घूम कर व्यापारियों से दुकान बंद करने की अपील की। २० फरवरी को जिला मुख्यालय अनूपपुर में प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं पूर्व नपा अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में बंद कराया गया। वहीं जैतहरी में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश व पूर्व नपं अध्यक्ष राम अग्रवाल ने कोतमा में विधायक सुनील सराफ ने और पुष्पराजगढ़ में विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कार्यकर्ताओं के साथ बंद कराया।
-------------------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज