scriptगड्ढों को भरने उतरा निर्माण एजेंसी अमला, जगह जगह बने खतरनाक गड्ढों की हुई भराई | Construction agency Amla landed to fill pits, filling of dangerous pit | Patrika News

गड्ढों को भरने उतरा निर्माण एजेंसी अमला, जगह जगह बने खतरनाक गड्ढों की हुई भराई

locationअनूपपुरPublished: Sep 16, 2019 03:40:58 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

अनूपपुर-जैतहरी सडक़ के निर्माण में जुटे ठेकेदार, कटिंग सडक़ को ढालने का कार्य आरम्भ

Construction agency Amla landed to fill pits, filling of dangerous pit

गड्ढों को भरने उतरा निर्माण एजेंसी अमला, जगह जगह बने खतरनाक गड्ढों की हुई भराई

अनूपपुर। शहडोल सम्भाग से अनूपपुर जिले की सीमा को जोडऩे बनाई जा रही २१८ करोड़ की दो सडक़ परियोजनाओं में सडक़ से वंचित अनूपपुर जिला मुख्यालय के निर्माण में अब निर्माण एजेंसी के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग सडक़ पर उतरने लगी है। १२ सितम्बर को पत्रिका में प्रकाशित खबर के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने शनिवार की शाम को अनूपपुर की मुख्य सडक़ अनूपपुर-जैतहरी निर्माणाधीन सडक़ के दर्जनों स्थलों पर बने गड्ढे में गिट्टी और मिट्टी डालकर उसकी भराई का कार्य कराया है। इसके अलावा ठेकेदार से सडक़ के बीच-बीच कटिंग कर छोड़े गए हिस्सों को भी तत्काल पूरा कर सडक़ कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए है। इसमें रविवार को ठेकेदार के कर्मचारियों ने अमरकंटक तिराहा स्थित कुछ स्थानों पर सडक़ को जोडऩे ढलाई का काम आरम्भ किया। सम्भावना है कि अमरकंटक से तुलसी महाविद्यालय के बीच कटिंग बनी सडक़ों को कुछ दिनों में ढलाई कर जोड़ दिया जाएगा। हालंाकि ठेकेदार द्वारा तत्काल सडक़ के बीच डिवाईडर का निर्माण कराया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर ठेकेदार वर्तमान में जैतहरी क्षेत्र में सडक़ के निर्माण में जुटा है, जहां कार्य समाप्ति कर अनूपपुर नगरीय क्षेत्र के छूटे व निर्माणाधीन हिस्सों की ढलाई काम पूरा कर सडक़ का कार्य पूर्ण करेगा। लेकिन फिलहाल खतरनाक गड्ढों की भराई और कटिंग सडक़ की जोड़ से नगरवासियों ने राहत महसूस की है। नगरवासियों का कहना है कि यह कार्य पूर्व में हुआ होता तो बारिश के दौरान परेशानियों से बचा जा सकता था। इसके लिए विभाग ने भी कभी पहल नहीं की, जिसका परिणाम रहा कि डेढ़ किलोमीटर नगरीय क्षेत्र की यह मुख्य सडक़ मौत की डगर के सामान यात्रियों को लगती रही। विदित हो कि १२ सितम्बर को पत्रिका ने सावधान आगे सडक़ नहीं दुर्घटना सम्भावित है क्षेत्र शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था, जिसमें जिला प्रशासन का ध्यान इस बात की ओर आकृष्ट करना चाह रहा था कि २१८ करोड़ की परियोजना और १२६ किलोमीटर लम्बी निर्माणाधीन सडक़ का लाभ जिला मुख्यालय अनूपपुर को नहीं मिल रहा है। इन परियोजनाओं में ठेकेदारों ने सीमा क्षेत्र से जोडऩे वाले हिस्सों पर सडक़ निर्माण का कार्य कराने की बजाय अन्य स्थानों पर पूरा कर दिया था। जिसके कारण जिला मुख्यालय तक पहुंच सडक़ें कीचडय़क्त व खतरनाक गड्ढों में तब्दील बनी हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो