राजस्व भूमि पर प्रस्तावित हैं मुक्तिधाम का निर्माण, अब शवों के दफन के स्थान खड़ी होने लगे पक्के मकान
लगभग 40 एकड़ की भूमि के बावजूद अतिक्रमण बनी परेशानी
अनूपपुर
Published: April 18, 2022 11:46:48 am
अनूपपुर। बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक ०१ में लगभग 25 लाख रुपए की लागत से मुक्तिधाम का निर्माण नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित किया गया है। यहां पर लगभग 40 एकड़ भूमि शासकीय राजस्व रिकार्ड में दर्ज है, जिस पर धीरे-धीरे स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिसके कारण मुक्तिधाम निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। वहीं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का दायरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर राजस्व विभाग चुप्पी साध रखी है। प्रशासन की दलील है कि राजस्व विभाग द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन आश्चर्य वर्षो से राजस्व रिकार्ड में दर्ज इस भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर राजस्व विभाग अंजान बनी हुई है। बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 1 से 15 के बीच लगभग 40 एकड़ शासकीय भूमि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है, इसके बावजूद मुक्तिधाम परिसर में बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए डेढ़ एकड़ भूमि की आवश्यकता है। बावजूद यह भूमि अब तक नहीं मिल पाई है और ना ही यहां मुक्तिधाम निर्माण का कार्य आरंभ हो सका है।
बॉक्स: दर्जनों मकान और पीएम आवास बने
वार्ड क्रमांक 1 के खाल्हे टोला में आरक्षित इस शासकीय भूमि पर पिछले लगभग 10 वर्ष में स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। जहां अब इन जमीनों पर पट्टा बनाकर प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य पक्के मकान के साथ ही खेत- बाड़ी आरंभ कर दी गई है। साथ ही लोगों ने इस भूमि पर अवैध कब्जा कर अपना पट्टा बताना शुरू कर दिया है। वहीं मुक्तिधाम निर्माण का कार्य अधर में जा अटका है।
-------------------------------------------------------------

राजस्व भूमि पर प्रस्तावित हैं मुक्तिधाम का निर्माण, अब शवों के दफन के स्थान खड़ी होने लगे पक्के मकान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
