scriptनिर्माण या लापरवाही: हादसों का कारण बन रही निर्माणाधीन सडक़, जगह जगह मिट्टी भराव और बारिश की पानी में दलदल सडक़ में उलझी वाहनें | Construction or carelessness: Roads under construction, due to acciden | Patrika News

निर्माण या लापरवाही: हादसों का कारण बन रही निर्माणाधीन सडक़, जगह जगह मिट्टी भराव और बारिश की पानी में दलदल सडक़ में उलझी वाहनें

locationअनूपपुरPublished: Aug 25, 2018 08:59:02 pm

Submitted by:

shivmangal singh

निर्माण या लापरवाही: हादसों का कारण बन रही निर्माणाधीन सडक़, जगह जगह मिट्टी भराव और बारिश की पानी में दलदल सडक़ में उलझी वाहनें

Construction or carelessness: Roads under construction, due to acciden

निर्माण या लापरवाही: हादसों का कारण बन रही निर्माणाधीन सडक़, जगह जगह मिट्टी भराव और बारिश की पानी में दलदल सडक़ में उलझी वाहनें

बारिश के दौरान निर्माणाधीन सडक़े यात्रियों के लिए बनी हादसों की डगर
अनूपपुर। जिले में आमलोगों की सुविधा के लिए बनाई जा रही सडक़ें अब बारिश के दौरान लोगों के लिए हादसों की डगर बन गई है। जिले में जगह जगह बन रहे सडक़ पर आए दिन वाहनों के हादसों का सिलसिला बना हुआ है। जबकि शासकीय स्तर पूर्व में बारिश के दौरान तीन माह(अगस्त-अक्टूबर) तक निर्माण कार्यो पर प्रतिबंध लगाते हुए वाहन सहित आमलोगों के जीवन को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जाता था। लेकिन इस वर्ष शासन के निर्देशों में इन सुरक्षाओं की अनदेखी कर दी गई है। परिणामस्वरूप अनूपपुर जिले में अलग अलग स्थानों पर लगभग तीन सैकड़ा किलोमीटर लम्बी सडक़ निर्माण की प्रक्रिया में जगह जगह मौत के गड्ढे बन आए हैं, जहां थोड़ी चूक में बड़ा हादसा सामने आ सकता है। सडक़ निर्माण में सडक़ के किनारों तक पसरी हल्की मिट्टी बारिश की पानी में गीली हो जाती है, जहां उपर से गुजर रही बसें या वाहन उन दलदली मिट्टी में फंसकर पलट जाती है। लेकिन इसके बावजूद निर्माण एजेंसियों द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन किए सडक़ निर्माण का कार्य पूरा कर रहे हैं।
बॉक्स: राशनभरा ट्रक दलदल सडक़ में फंस पलट गया
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के नोनघटी-दमेहड़ी लीला मार्ग पर २३ अगस्त की दोपहर राशन से लदा ट्रक एमपी १८ एच ३१७५ मौंहदी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें लदा राशन सडक़ों पर बिखर गया। बताया जाता है कि निर्माणाधीन सडक़ पर ट्रक सामने से आ रही वाहन को साईड देने सडक़ के किनारे पहुंची थी कि, अचानक साईड का पहिया मिट्टी में धंसते हुए दलदलनुमा सडक़ के किनारे पलटी खा गया।
बॉक्स: हादसे से बाल बाल बची बस
अनूपपुर बस स्टैंड से सुबह गड़ासरई डिंडौरी के लिए रवाना हुई बस क्रमांक एमपी १८ पी २०५४ अनूपपुर से चंद किलोमीटर की दूरी बैरीबांध ग्राम पंचायत (जेल बिल्डिंग अनूपपुर) के पास निर्माणाधीन सडक़ के किनारे अचानक धंस गई, इसमें आगे के दांया हिस्से का पहिया सहित पीछे के भी पहिए मिट्टी में घंस गए। शुक्र रहा कि बस पलटी नहीं। बताया जाता हैै कि बस में लगभग ४०-४५ यात्री सवार थे।
बॉक्स: गड्ढ़े में उतरी भारी भरकम कैप्सूल, कमानी टूटी लगा जाम
अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग पर अमरकंटक तिराहे के पास २४ अगस्त की सुबह जैतहरी से राखड़ लेकर कटनी जा रही कैप्सूल मार्ग में बने गहरे गड्ढे में उतरते ही फंस गया। चालक के अनुसार गहरा गड्ढा होने के कारण कैप्सूल वाहन के पीछे की कमानी टूट गई। जिसके कारण आड़ी-तिरछी रूप में वाहन सडक़ पर ही खड़ी होकर रह गई। कैप्सूल वाहन के फंसे रहने के कारण सुबह से दोपहर तक जाम की स्थिति बनती रही।
वर्सन:
सडक़ किनारे अभी मिट्टी दबी नहीं है, जहां बारिश के दौरान मिट्टी हल्की होकर भारी दबाव में धंस जाती है। सडक़ निर्माण का कार्य जारी है। इसके लिए ठेकेदारों को ऐसे स्थल पर सुरक्षात्मक व्यवस्था के लिए निर्देशित करता हूं।
आरएम सिंह, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी अनूपपुर।

ट्रेंडिंग वीडियो