scriptकम भुगतान को लेकर ठेका मजदूरों ने उप क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन | Contract workers submitted memorandum to Deputy Regional Manager regar | Patrika News

कम भुगतान को लेकर ठेका मजदूरों ने उप क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

locationअनूपपुरPublished: Oct 12, 2019 03:17:32 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

वेतन रिवीजन कमेटी के तय मानकों के अनुसार भुगतान की अपील

Contract workers submitted memorandum to Deputy Regional Manager regar

कम भुगतान को लेकर ठेका मजदूरों ने उप क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। कोयला उद्योग में कार्य करने वाले ठेकेदारी मजदूरों को वेतन रिजीवन कमेटी के तय मानकों के अनुसार प्रतिदिन दर पर भुगतान करने के आदेश जारी हुए थे, बावजूद उपक्षेत्रीय महाप्रबंधक हसदेव बिजुरी कोल खदान में कार्यरत सैकड़ा से अधिक ठेकेदारी मजदूरों ने दो माह में आधा से कम भुगतान करने के सम्बंध में उपक्षेत्रीय महाप्रबंधक बिजुरी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मजदूरों का कहना है कि आपके कथनानुसार ७०० से कम भुगतान करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा ७०० से नीचे कोई भुगतान करें तो इसकी शिकायत मुझतक पहुंचाओ। बिजुरी कॉलरी में कार्यरत सैकड़ो ठेकेदारी मजदूरों का सितम्बर माह में ३०० की हिसाब से बैंक में पैसे डाले गए हैं। जबकि कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रतिदिन मजदूरों का दर अनस्किल्ड ७८७ रूपए, सेमी स्किल्ड ८१७ रूपए, स्किल्ड ८४७ रूपए तथा हाई स्किल्ड ८७७ रूपए हैं। तो फिर किस आधार पर ३०० रूपए के हिसाब से मजदूरों का भुगतान किया गया है।
———
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो