scriptठेकेदार और सरपंच सचिव के झगड़े में अटकी है दर्जनभर मजदूरों की मजदूरी | Contractor and Sarpanch Secretary's wages are stuck in a dozen laborer | Patrika News

ठेकेदार और सरपंच सचिव के झगड़े में अटकी है दर्जनभर मजदूरों की मजदूरी

locationअनूपपुरPublished: Jan 24, 2020 08:54:29 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पुलिया व सडक़ निर्माण के बाद सरपंच पति बिना कमीशन पैसे निकालने से कर दिया इंकार

Contractor and Sarpanch Secretary's wages are stuck in a dozen laborer

ठेकेदार और सरपंच सचिव के झगड़े में अटकी है दर्जनभर मजदूरों की मजदूरी

अनूपपुर। जपं अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल में हुए आरसीसी पुलिया निर्माण में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी सरपंच-सचिव एवं ठेकेदार के आपसी विवाद कारण अटक गई है। यहां मजदूरों से लिए गए काम के बाद भी मजदूरी की भुगतान राशि अब तक उन्हें नहीं मिल सकी है। बताया जाता है कि दैखल में वर्ष 2019 में अमर सिंह के घर के पास आरसीसी पुलिया का निर्माण वार्ड क्रमांक 1 लालपुर मोहल्ले में ठेकेदार रवि शंकर पांडे एवं प्रकाश पटेल द्वारा कराया गया था। लेकिन सरपंच सचिव से आपसी तालमेल न बन पाने के कारण वह राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है। वहीं पुलिया निर्माण कर रहे मजदूरों को भी अब तक कार्य पूर्ण होने के बावजूद भी भुगतान राशि नहीं मिल सकी है। निर्माण कार्य में जुड़े ठेकेदार द्वारा जनसुनवाई सहित सीएम हेल्पलाइन में भी कार्य का भुगतान राशि दिलाए जाने के मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई। जिसमें लेख कर बताया गया है कि सरपंच पति द्वारा राशि की मांग की जा रही है जिस वजह से अब तक निर्माण कार्य का भुगतान नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार जपं अनूपपुर सीईओ अरुण भारद्वाज द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत प्राप्त होने पर मामले की जांच करने ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां उनके द्वारा सरपंच सचिव एवं संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाकर पूछताछ की गई। जिसमें यह जानकारी दी गई कि निर्माण कार्य तो ठेकेदार द्वारा ही किया गया है, लेकिन सरपंच पति द्वारा राशि का भुगतान ठेकेदार को नहीं किया जा रहा है, जिसके बाद सीईओ द्वारा शिकायतकर्ता एवं ग्राम पंचायत सचिव सरपंच सहित ग्रामीणजनों के बयान भी लिए गए। वही ग्रामीणों के द्वारा सीईओ को यह भी बताया गया कि ग्राम पंचायत में पुल निर्माण कार्य जरूरी नहीं है, बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा जबरजस्ती अनावश्यक स्थानों पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है और शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। मजदूरों का कहना है कि आपसी विवाद के कारण 3 माह से ज्यादा समय व्यतीत हो जाने के बाद भी उनकी मजदूरी नहीं निकल सकी है। वहीं ग्रामीण मजदूरों द्वारा अपनी भुगतान कराए जाने सीएम हेल्पलाइन सहित जनसुनवाई में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
——————————————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो